अजमेर. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को राहत देने के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है. इसके तहत अब अजमेर में भी पश्चिम बंगाल के जायरीनों के साथ ही यहां बसे अन्य प्रवासियों और श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजवाने के लिए कोशिश की जा रही है.
वहीं, अजमेर से भी विशेष ट्रेन के संचालन की संभावनाओं के मद्देनजर रेल प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और राजस्थान पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर शनिवार को रेलवे स्टेशन पर क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह और जीआरपी थानाधिकारी सुशीला बिश्नोई सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को देखा. हालांकि अजमेर से स्पेशल ट्रेन कब रवाना होगी, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
पढ़ें: जयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना
जीआरपी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम यादव के मुताबिक अगर अजमेर से ट्रेन का संचालन किया जाता है तो रेल यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ ही उनकी स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की जाएगी. रेलवे स्टेशन परिसर में उचित दूरी पर यात्रियों को खड़ा रखने के लिए एक मीटर का फासला रखते हुए गोले बनाए गए हैं. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में सुरक्षित प्रवेश और सैनिटाइजेशन की तैयारियों को भी पूर्ण कर लिया गया है.