ETV Bharat / city

पुलिस की विशेष कोड भाषा, लॉयन के हुक्म पर टाइगर करते हैं पीटर-लीमा से बात - पीटर-लीमा से बात

भारतीय थल सेना हो, वायु सेना हो या फिर नौसेना हर सेना में अधिकारियों से लेकर जवान विशेष कोड भाषा का इस्तेमाल करते हैं जैसे अल्फा, ब्रैवो व चार्ली. ऐसे ही विशेष नाम पुलिस अफसरों और जवानों के अलावा मंत्रालय कर्मचारियों के बीच काफी प्रचलित हैं. जिसमें लायन और टाइगर जैसे शब्द प्रयोग किये जाते हैं.

अजमेर न्यूज, ajmer latest news, Special code language, विशेष कोड भाषा का प्रयोग,  पीटर-लीमा से बात, लॉयन के हुक्म,  अल्फा, ब्रैवो,  चार्ली,
पुलिस करती है विशेष कोड भाषा का प्रयोग
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:36 PM IST

अजमेर. जिले की कानून व्यवस्था देखने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम बेहद रोचक हैं. अफसरों की कॉल को विशेष नाम से ही पहचाना जाता है. यह नामकरण सेना से काफी हद तक मिलता-जुलता है. जहां सेना इसमें एल्फा-बीटा शब्द को प्रयुक्त करती है. वहीं पुलिस शब्दावली में लायन और टाइगर जैसे शब्दों को इस्तेमाल किया जाता है.

पुलिस करती है विशेष कोड भाषा का प्रयोग

यह विशेष शब्द पुलिस अफसरों और जवानों के अलावा मंत्रालय कर्मचारी के बीच काफी प्रचलित हैं. देश की आर्मी एयरफोर्स और नेवी में अधिकारी और जवान विशेष कोड भाषा में बातचीत करते हैं. यह भाषा दुश्मनों को मात देने और गोपनीय बात वांछित व्यक्ति/ अधिकारी तक पहुंचाने के लिए एक संदेश के रूप में काम करती है.

अजमेर न्यूज, ajmer latest news, Special code language, विशेष कोड भाषा का प्रयोग,  पीटर-लीमा से बात, लॉयन के हुक्म,  अल्फा, ब्रैवो,  चार्ली,
टेलीफोन सूची जिला पुलिस अजमेर

इसी तरह पुलिस के सभी उच्च अधिकारियों और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष नाम दिए गए हैं. पुलिस के टेलीफोन सूची में अधिकारियों को मूल नाम और पद के साथ-साथ विशेष नाम और कोड भी दर्ज हैं.

सभी राज्यों की पुलिस में है विशेष नाम

देश के सभी राज्यों की पुलिस में उच्चाधिकारियों और उनके अधीनस्थ स्टाफ को विशेष नाम से पहचाना जाता है. संबंधित प्रदेशों की पुलिस ने सुविधानुसार नाम दिया है, जिनमें कुछ अधिकारियों को डॉन, लेपर्ड, कमांडो, शेर व चीता से जाना जाता है. वहीं महिला अधिकारियों को दुर्गा, भवानी के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

विशेष नाम से भेजे जाते हैं संदेश

फील्ड और नॉन फील्ड अधिकारी जवान और अधीनस्थ स्टाफ विशेष नामों को भली भांति जानते हैं. विशेष नाम से ही वायरस और फोन पर मैसेज दिया जाता है. जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान इसे आसानी से पहचान जाते हैं.

सूची में है इन अधिकारियों के नाम

  • पुलिस महानिरीक्षक- लॉयन
  • पुलिस अधीक्षक - टाइगर
  • सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रैवो ( वन टू थ्री फ़ॉर )
  • सभी व्रत अधिकारी पीटर ( वन टू थ्री फ़ॉर )
  • उप पुलिस अधीक्षक वायलेंस -विलियम्स
  • सभी पुलिस थानाधिकारी लीमा (वन टू थ्री फ़ॉर )

अजमेर. जिले की कानून व्यवस्था देखने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम बेहद रोचक हैं. अफसरों की कॉल को विशेष नाम से ही पहचाना जाता है. यह नामकरण सेना से काफी हद तक मिलता-जुलता है. जहां सेना इसमें एल्फा-बीटा शब्द को प्रयुक्त करती है. वहीं पुलिस शब्दावली में लायन और टाइगर जैसे शब्दों को इस्तेमाल किया जाता है.

पुलिस करती है विशेष कोड भाषा का प्रयोग

यह विशेष शब्द पुलिस अफसरों और जवानों के अलावा मंत्रालय कर्मचारी के बीच काफी प्रचलित हैं. देश की आर्मी एयरफोर्स और नेवी में अधिकारी और जवान विशेष कोड भाषा में बातचीत करते हैं. यह भाषा दुश्मनों को मात देने और गोपनीय बात वांछित व्यक्ति/ अधिकारी तक पहुंचाने के लिए एक संदेश के रूप में काम करती है.

अजमेर न्यूज, ajmer latest news, Special code language, विशेष कोड भाषा का प्रयोग,  पीटर-लीमा से बात, लॉयन के हुक्म,  अल्फा, ब्रैवो,  चार्ली,
टेलीफोन सूची जिला पुलिस अजमेर

इसी तरह पुलिस के सभी उच्च अधिकारियों और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष नाम दिए गए हैं. पुलिस के टेलीफोन सूची में अधिकारियों को मूल नाम और पद के साथ-साथ विशेष नाम और कोड भी दर्ज हैं.

सभी राज्यों की पुलिस में है विशेष नाम

देश के सभी राज्यों की पुलिस में उच्चाधिकारियों और उनके अधीनस्थ स्टाफ को विशेष नाम से पहचाना जाता है. संबंधित प्रदेशों की पुलिस ने सुविधानुसार नाम दिया है, जिनमें कुछ अधिकारियों को डॉन, लेपर्ड, कमांडो, शेर व चीता से जाना जाता है. वहीं महिला अधिकारियों को दुर्गा, भवानी के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

विशेष नाम से भेजे जाते हैं संदेश

फील्ड और नॉन फील्ड अधिकारी जवान और अधीनस्थ स्टाफ विशेष नामों को भली भांति जानते हैं. विशेष नाम से ही वायरस और फोन पर मैसेज दिया जाता है. जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान इसे आसानी से पहचान जाते हैं.

सूची में है इन अधिकारियों के नाम

  • पुलिस महानिरीक्षक- लॉयन
  • पुलिस अधीक्षक - टाइगर
  • सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रैवो ( वन टू थ्री फ़ॉर )
  • सभी व्रत अधिकारी पीटर ( वन टू थ्री फ़ॉर )
  • उप पुलिस अधीक्षक वायलेंस -विलियम्स
  • सभी पुलिस थानाधिकारी लीमा (वन टू थ्री फ़ॉर )
Intro:अजमेर/ शहर और संभाग की कानून व्यवस्था देखने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम बेहद रोचक है अफसरों की कॉल को विशेष नाम से ही पहचाना जाता है यह नामकरण सेना से काफी हद तक मिलता जुलता है जहाँ सेना इसमें एल्फा बीटा शब्द को प्रयुक्त करते हैं


वहीं पुलिस शब्दावली में यह लायन और टाइगर जैसे शब्द को इस्तेमाल भी किया जाता है यह विशेष शब्द पुलिस अफसरों और जवानों के अलावा मंत्रालय कर्मचारी के बीच काफी प्रचलित हैं देश की आर्मी एयरफोर्स और नेवी में अधिकारी व जवान विशेष कोड भाषा में बातचीत करते हैं यह भाषा दुश्मनों को मात देने और गोपनीय बात वांछित व्यक्ति/ अधिकारी तक पहुंचाने के लिए एक संदेश के रूप में काम करती है



इसी तरह पुलिस के सभी उच्च अधिकारियों और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष नाम दिए गए हैं पुलिस के टेलीफोन सूची में अधिकारियों को मूल नाम और पद के साथ-साथ विशेष नाम व कोड भी दर्ज है



सभी राज्यों की पुलिस में है विशेष नाम


जहां देश के सभी राज्यों की पुलिस में उच्चाधिकारियों और उनके अधीनस्थ स्टाफ को विशेष नाम से पहचाना जाता है संबंधित प्रदेशों की पुलिस ने सुविधानुसार के नाम दिया है जिनमें कुछ अधिकारियों को डॉन लेपर्ड कमांडो शेर चीता वहीं महिला अधिकारियों को दुर्गा भवानी के नाम से जाना जाता है



विशेष नाम से भेजे जाते हैं संदेश


फील्ड और नॉन फील्ड अधिकारी जवान और अधीनस्थ स्टाफ ने विशेष नाम से भली भांति जानते हैं विशेष नाम से ही वायरस और फोन पर मैसेज दिया जाता है जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान इसे आसानी से पहचान जाते हैं



सूची में है इन अधिकारियों के नाम


पुलिस महानिरीक्षक- लॉयन


पुलिस अधीक्षक - टाइगर



सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रैवो ( वन टू थ्री फ़ॉर )



सभी व्रत अधिकारी पीटर ( वन टू थ्री फ़ॉर )


उप पुलिस अधीक्षक वायलेंस -विलियम्स



सभी पुलिस थानाधिकारी लीमा (वन टू थ्री फ़ॉर )




Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.