अजमेर. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के शिक्षकों द्वारा शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के विरोध में मंगलवार को क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसी दौरान शंकर समिति के तत्वाधान में शिक्षकों के पक्ष में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहन चेलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से शिक्षकों पर शिक्षा अधिकारी द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है. जब उन्होंने अपना विरोध जताया तो उन्हीं के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया. जिलानी ने कहा कि कोरोना महामारी चलते केवल उन शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जा रही है, जो पहले से ही ड्यूटी पर तैनात है. ऐसे में वह लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, जिन्हें बिल्कुल भी आराम नहीं दिया गया है.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
वहीं चेलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ऐसे शिक्षक हैं. जिन्होंने एक भी बार ड्यूटी नहीं की है. शिक्षा अधिकारी उनकी ड्यूटी ना लगाकर केवल उन्हीं लोगों को परेशान कर रहे हैं, जो लगातार कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे हैं. अब ऐसे में सियाराम शिक्षक संघ द्वारा विरोध-प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया गया.
पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से बढ़ेगा खरीफ फसल की बुवाई का रकबा, खाद और बीज को लेकर ये है प्लान
लेकिन इस बात से खफा होते हुए मंगलवार को शिक्षा अधिकारी ने क्लॉक टावर थाने में शिक्षक नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया दिया है. इससे नाराज होते हुए शिव शंकर समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षकों को राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है.