अजमेर. पंचायत समिति सदस्य चुनाव में मुख्य सचिव निरंजन आर्य की बहन निर्मला ने भी ताल ठोकी है. निर्मला को कांग्रेस ने पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड 14 से मैदान में उतारा है. निर्मला को पीसांगन पंचायत समिति में प्रधान पद का दावेदार भी माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक निर्मला डांगी पहली बार राजनीति में एंट्री की है. कांग्रेस ने पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड 14 से अपना उम्मीदवार बनाया है. निर्मला डांगी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके समर्थकों के तौर पर मकरेडा सरपंच हनुमान वैष्णव, डोडियाना सरपंच मेहता चीता, पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
पढ़ेंः भीलवाड़ा : पंचायती राज चुनाव में महिलाओं ने घूंघट में किया नामांकन दाखिल...
बता दें कि वार्ड 14 में डोडियाना, नाथूथला और मकरेडा ग्राम पंचायत आती है. जानकारों की माने तो निर्मला डांगी पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. निर्मला डांगी के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला पीसांगन पंचायत समिति में और भी रोचक हो गया है.