अजमेर. जिले में संत कंवर राम की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय हिंदू संत समाज ट्रस्ट ने कोरोना महामारी में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है. उनकी ओर से देश और दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से फैल रही बीमारी से छुटकारा पाने की प्रार्थना के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार 11 रुपए का चेक तुलसी पत्र के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा को सौंपा है.
संत ईश्वर मनोहर उदासीन ने बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, भीलवाड़ा के हरी सेवा धाम के महंत संताखदास की प्रेरणा से संत कंवर राम की जयंती पर यह पुनीत कार्य जनहित के लिए किया गया है. साथ ही बताया कि लॉकडाउन के तहत घरों में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों तक संतों की ओर से राशन सामग्री सब्जियां 26 मार्च से नियमित सेवा के रूप में दी जा रही है.
पढ़ेंः लॉकडाउन: अवैध शराब बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, 70 लीटर देसी शराब जब्त
उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का लोग पालन करें और खुद को सुरक्षित कर परिवार, समाज और देश को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करे. सन्त ईश्वर मनोहर उदासीन और आश्रम के महंत रूप दास उदासीन के साथ सेवा धारी महेंद्र कुमार तीर्थणी, सेवानिवृत्त एडीएम सुरेश चंद्र, नरेंद्र बसराणी मौजूद रहे.