अजमेर. जिले में शुक्रवार को सिंधी समाज महासमिति और अन्य संस्थाओं की ओर से जिला मुख्यालय के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई. साथ ही पाकिस्तान सरकार का पूतला भी फूंका गया.
इस मौके पर सिंधी समाज के धर्मगुरु और समाज के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और साथ ही हिंदू और सिंधियों के साथ बढ़ रहे अत्याचारों को बंद करने की मांग रखते हुए एडीएम सिटी अरविंद सेगवा को ज्ञापन भी दिया गया.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
वहीं समाज के धर्मगुरुओं ने कहा कि पाकिस्तान में लगातार सिंधी समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें धर्मांतरण करने का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं लव जिहाद के माध्यम से भी कई लड़कियों को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार जैसी घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में यह सिंधी समाज और हिन्दू समाज के लिए असहनीय है और सरकार को इसपर जल्द सकारात्मक कदम उठाने चाहिए.