अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से उप निरीक्षक-प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए सोमवार से आयोग ने संशोधन करने का अवसर दिया है. 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपना नाम, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे.
आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन संशोधन के विकल्प का ही प्रयोग करें. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऑनलाइन कृषि लोन का अवसर अभ्यर्थियों के हित में सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होगा. विज्ञापन की शर्तें पूर्व अनुसार ही रहेगी. ऑनलाइन संशोधन के लिए अभ्यर्थी को ई-मित्र और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 300 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा.
पढ़ें: महापरीक्षा पर मंथन : REET को लेकर CM गहलोत की अहम बैठक, नकलचियों पर कसेगी नकेल
आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल (SSO Portal) पर लॉग इन कर सिटीजन एप्स (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल से संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी घटनाएं होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल (E-mail) से अथवा फोन नंबर 9352323625, 7340557555 पर संपर्क किया जा सकता है.
तीन चरणों में किया गया था परीक्षा का आयोजन
आयोग की ओर से उप निरीक्षक-प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन 13 से 15 सितंबर को दो-दो सत्रों में आयोजन किया गया था. अजमेर, भरतपुर बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, राजसमंद और पाली जिला मुख्यालय पर परीक्षा आयोजित की गई थी.