ETV Bharat / city

अजमेरः भगवान आदिनाथ के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा - rajasthan news

अजमेर में मंगलवार को भगवान आदिनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान ब्राह्मी महिला मंडल की महिलाओं ने मंगल बधाई गीत गाए. साथ ही भगवान आदिनाथ को चांदी के पालने में झुलाया.

Shobha Yatra celebrated, धूमधाम से निकाली शोभा यात्रा
भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 10:41 PM IST

अजमेर. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ जयंती महोत्सव मंगलवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल मंदिर कैसरगंज में ब्राह्मी महिला मंडल की महिलाओं ने मंगल बधाई गीत गाए. साथ ही भगवान आदिनाथ को चांदी के पालने में झुलाया. वहीं मंदिर में श्री अभिषेक आदिनाथ जिनेंद्र महा अर्चना की गई. जिसके साथ ही ध्वजारोहण कार्यक्रम भी किया गया.

भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव

जिसके बाद भगवान आदिनाथ की भव्य शोभायात्रा कैसरगंज जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बाबू मोहल्ला, सेंट असलम स्कूल कैसरगंज, गोल चक्कर, आर्य समाज मार्ग, स्टेशन रोड, पान दरीबा आदिनाथ मार्ग लाल कोठी से बाजे वाली गली होते हुए पुनः केसरगंज जैन मंदिर पर समाप्त हुई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. शोभायात्रा में ढोल ,घोड़े, बग्गी और श्री जी की रथयात्रा शामिल रही.

पढ़ेंः तय समय पर ही होंगे जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के Election, स्वायत शासन विभाग कोर्ट जाने की कर रहा तैयारी

शोभायात्रा में जैन समाज के लोग काफी संख्या में नजर आए तो वहीं मंदिर में आदिनाथ भगवान का अभिषेक किया गया. ब्रह्मचारिणी संगीता खुशबू दीदी ने धर्मसभा में आदिनाथ जयंती के संदर्भ में प्रवचन भी दिए.

कार्यक्रम के दौरान कोरोनावायरस को लेकर भी सतर्कता बरती गई. जहां 1008 दीपको से संगीत में महाआरती का कार्यक्रम भी हुआ. जयंती महोत्सव कार्यक्रम में संयोजक मनोज जैन, कोलानायक अध्यक्ष हेमंत जैन पांडे, अशोक कुमार जैन, जैन समाज के लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंः Exclusive: राज्यसभा चुनाव में नाम वापसी को लेकर भाजपा के 'दांव', लेकिन कटारिया के संकेत कुछ और...

कोरोना वायरस के चलते नहीं हुई विशाल जनसभा

प्रदेश में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. उसका असर जैन समाज की शोभा यात्रा पर भी नजर आया. जहां शोभायात्रा के बाद धर्म सभा बड़े रूप में होनी थी, उसे स्थगित कर दिया गया. जिस तरह से सामूहिक रूप से बड़े स्तर पर सभी आयोजनों को स्थगित किया जा रहा है. उसको देखते हुए जैन समाज ने भी आदिनाथ भगवान के जन्मोत्सव को छोटे रूप में मनाया.

अजमेर. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ जयंती महोत्सव मंगलवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल मंदिर कैसरगंज में ब्राह्मी महिला मंडल की महिलाओं ने मंगल बधाई गीत गाए. साथ ही भगवान आदिनाथ को चांदी के पालने में झुलाया. वहीं मंदिर में श्री अभिषेक आदिनाथ जिनेंद्र महा अर्चना की गई. जिसके साथ ही ध्वजारोहण कार्यक्रम भी किया गया.

भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव

जिसके बाद भगवान आदिनाथ की भव्य शोभायात्रा कैसरगंज जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बाबू मोहल्ला, सेंट असलम स्कूल कैसरगंज, गोल चक्कर, आर्य समाज मार्ग, स्टेशन रोड, पान दरीबा आदिनाथ मार्ग लाल कोठी से बाजे वाली गली होते हुए पुनः केसरगंज जैन मंदिर पर समाप्त हुई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. शोभायात्रा में ढोल ,घोड़े, बग्गी और श्री जी की रथयात्रा शामिल रही.

पढ़ेंः तय समय पर ही होंगे जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के Election, स्वायत शासन विभाग कोर्ट जाने की कर रहा तैयारी

शोभायात्रा में जैन समाज के लोग काफी संख्या में नजर आए तो वहीं मंदिर में आदिनाथ भगवान का अभिषेक किया गया. ब्रह्मचारिणी संगीता खुशबू दीदी ने धर्मसभा में आदिनाथ जयंती के संदर्भ में प्रवचन भी दिए.

कार्यक्रम के दौरान कोरोनावायरस को लेकर भी सतर्कता बरती गई. जहां 1008 दीपको से संगीत में महाआरती का कार्यक्रम भी हुआ. जयंती महोत्सव कार्यक्रम में संयोजक मनोज जैन, कोलानायक अध्यक्ष हेमंत जैन पांडे, अशोक कुमार जैन, जैन समाज के लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंः Exclusive: राज्यसभा चुनाव में नाम वापसी को लेकर भाजपा के 'दांव', लेकिन कटारिया के संकेत कुछ और...

कोरोना वायरस के चलते नहीं हुई विशाल जनसभा

प्रदेश में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. उसका असर जैन समाज की शोभा यात्रा पर भी नजर आया. जहां शोभायात्रा के बाद धर्म सभा बड़े रूप में होनी थी, उसे स्थगित कर दिया गया. जिस तरह से सामूहिक रूप से बड़े स्तर पर सभी आयोजनों को स्थगित किया जा रहा है. उसको देखते हुए जैन समाज ने भी आदिनाथ भगवान के जन्मोत्सव को छोटे रूप में मनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.