अजमेर. शहर में शिवसेना जिला शाखा ने उर्स में आने वाले संभावित पाकिस्तानी जत्थे के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. शिवसेना के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की.
इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान आए दिन भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा हैं. पाकिस्तान आतंकवादी देश है ऐसे में उर्स के दौरान पाकिस्तानी जत्थे को आने की अनुमति नहीं दी जाये. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पाक जत्थे का विरोध किया गया था. अगर पाक जत्था अजमेर उर्स में आता है, तो शिवसेना उनका विरोध करेगी.
पढ़ें: जयपुर में होगी 21वीं राज्य स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता, 45 टीमें दिखाएंगी दमखम
बता दें कि जिला प्रशासन के पास पाक जायरीनों के आने की कोई भी अधिकृत सूचना नहीं है. वहीं पाक जत्थे की उर्स में आने की संभावना नहीं के बराबर है, लेकिन उसके बावजूद उनके आने की उम्मीद जताई जा रही हैं.