अजमेर. SDRF कमांडर पंकज चौधरी अजमेर के 2 दिवसीय दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने एसडीआरएफ के जवानों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया. वहीं दूसरे दिन उन्होंने जवानों द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया. इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत और अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे.
![SDRF drill in Ajmer, SDRF team drill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-ajm-sdrf-avb-01-rj10007_25062021114113_2506f_1624601473_1055.jpg)
टास्क द्वारा किया जवानों की तैयारी का निरीक्षण
मीडिया से मुखातिब होते हुए चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ जवानों द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए उन्होंने जवानों को दिशानिर्देश प्रदान किया. जिसके अंतर्गत उन्हें झील के टापू पर फंसे ग्रामीण दल को रेस्क्यू करना था. इस दौरान दल का एक बालक सदस्य झील में डूब गया. एसडीआरएफ के जवानों ने ग्रामीण दल को रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय प्रशासन व स्थानीय क्षेत्र वासियों की मदद से ग्रामीणों का रेस्क्यू किया और साथ ही डूब रहे बालक को बचाकर पीसीआर मेथड से उसे जीवनदान दिया.
![SDRF drill in Ajmer, SDRF team drill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-ajm-sdrf-avb-01-rj10007_25062021114113_2506f_1624601473_208.jpg)
पढ़ें- पैंथर का आतंक: महिला को आधा किलोमीटर तक घसीटकर ले गया, फिर बनाया शिकार...परिजनों में आक्रोश
परीक्षण का उद्देश्य- आपातकाल के लिए जवानों की तैयारी को परखना
चौधरी ने कहा कि इस निरीक्षण का उद्देश्य इस बात की जांच करना था कि एसडीआरएफ के जवान आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए अत्याधुनिक साधनों का किस तरह उपयोग करते हैं और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए उनकी तैयारी किस प्रकार की है.