अजमेर. अजमेर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में मंगवलार दूसरे दिन भी पार्षदों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हंगामा बरपा. खास बात यह है कि नगर निगम में भाजपा का बोर्ड है और मेयर और पार्षदों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाला भी बीजेपी पार्षद है. इसको लेकर सदन में हाथापाई की नौबत भी बन गई. सदन में मान हानिकारक शब्दों के प्रयोग करने पर बीजेपी पार्षद चंद्रेश सांखला को मेयर ने बाहर निकालने का आदेश तक दे दिया.
दरअसल, बीजेपी पार्षद संजय सांखला ने सोमवार को भी साधारण सभा की बैठक में सभी पार्षदों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और कहा था कि सभी के पास लिफाफे आते हैं. वहीं मंगलवार को सभा की बैठक में बीजेपी पार्षद नीरज जैन ने किसी भी तरह का लिफाफा नहीं लेने की बात की, तो सदन में काफी हंगामा हो गया.
यह भी पढे़ं- स्पेशल: राजस्थान पुलिस को पिछले बजट 2019-20 से मिली थी नई मजबूती, जानिए कौन से हुए थे काम...
बीजेपी पार्षद ने कबूला पैसा लेना...
बीजेपी पार्षद चंद्र साधना ने यहां तक कह दिया कि, हां मैंने मेयर से पैसे लिए हैं. जिस पर बीजेपी पार्षद नीरज जैन के आपत्ति जताने के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने भी इन आरोपों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. इस बीच कांग्रेस पार्षद रईस अहमद ने कहा कि आरोप लगाने वाले बीजेपी पार्षद संजय सांखला को बाहर नहीं निकाला गया, तो वह खुद उसे बाहर निकालेंगे. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि, दोनों हाथापाई पर उतर आए.
मेयर ने पार्षद सांखला को किया बाहर...
मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने पार्षद सांखला को सदन से बाहर निकाले जाने का आदेश दिया. इस पर चंद्र सांखला ने फिर अपनी बात रखते हुए कहा कि उनकी बात को दबाया जा रहा है. सदर में मेहर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि, मैंने पैसे दिए नहीं और किसी ने न ही लिए हैं, इसलिए सभी पार्षद पाक साफ हैं, इसकी मैं गारंटी देता हूं.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ाः बिजली की बढ़ी दरों को लेकर उद्योगपतियों का हल्ला बोल, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन
सांखला के चले जाने के बाद नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बीजेपी पार्षद सांखला के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि बीजेपी पार्षद सांखला ने सदन का अपमान किया है, उनके खिलाफ सदन में मानहानि कारक शब्द कहने और वार्ड 60 में मास्टर भरने के नाम पर कर्मचारियों से पैसा वसूली के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए जाएंगे.
बता दें कि, चंद्रेश सांखला वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के पार्षद है. करीब 20 मिनट हंगामे के बाद सदन में फिर से पार्षदों ने अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठाए. हालांकि सादर सभा के बीच हुए लंच तक विशेष 29 मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी.