ETV Bharat / city

अजमेर: बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही डाक विभाग की घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की योजना - Schemes for Senior Citizen in Rajasthan

अजमेर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने माइक्रो एटीएम पोस्टमैन/ ब्रांच पोस्ट मास्टर मोबाइल के माध्यम से पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा दी है. योजना बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही है. साथ ही डाक विभाग के अजमेर मंडल के पोस्ट मैन ब्रांच, पोस्ट मास्टर स्टाफ ने 22 दिनों में करीब 350 पेंशनर्स को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए हैं.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की योजना
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:44 PM IST

अजमेर. जिले में सभी पेंशनर्स को हर साल नवंबर में अपना जीवन प्रमाण पत्र अपने पेंशन भुगतान अधिकारी को देना होता है. इसके लिए बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब इंडिया मास्टर पोस्ट पेमेंट बैंक ने माइक्रो एटीएम पोस्टमैन/ ब्रांच पोस्ट मास्टर मोबाइल के माध्यम से पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान की है. यह सुविधा बुजुर्ग पेंशनर्स को काफी रास आ रही है.

बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की योजना

डाक विभाग अजमेर मंडल के पोस्ट मैन, ब्रांच पोस्ट, मास्टर स्टाफ ने 22 दिनों में करीब 350 पेंशनर्स को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए हैं. इस तरह घर बैठे प्रमाण पत्र मिलने से इन बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण के दौर में काफी राहत मिली है. अब उन्हें घर से निकलकर इस प्रमाण पत्र के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे. डाक विभाग ने अपनी सभी पोस्टमैन वह ब्रांच पोस्ट मास्टर को भी निर्देश जारी किए हैं कि फील्ड में डाक वितरण के दौरान उनके क्षेत्र में जो भी पेंशनर निवास कर रहे हैं. उनको जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा घर बैठे ही प्रदान की जाए.

अजमेर मंडल के प्रवर अधीक्षक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड काल को देखते हुए यह सुविधा बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है. जहां उन्हें अब इस काम के लिए बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. जिसके लिए पोस्टमैन उन्हें घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र बनाकर देगा. वहीं, अब तक इस महीने में डाक विभाग ने अपने फील्ड स्टाफ पोस्टमैन/ ब्रांच पोस्ट मास्टर के माध्यम से अजमेर जिले में लगभग 345 से अधिक पेंशनर्स के घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं तो वहीं अजमेर डाक मंडल में जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 123 ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट भी प्राप्त हुई हैं.

पढ़ें: Exclusive: BJP और BTP के झांसे में नहीं आएगी जनता, युवाओं ने ठान लिया है कांग्रेस बनाएगी अपना जिला प्रमुख व प्रधान- गणेश घोघरा

डाक विभाग के कर्मचारियों ने बुजुर्ग पेंशनर्स को घर बैठे उनके जीवन प्रमाण पत्र सौंपे हैं. इससे पेंशनर्स को कोरोना काल में अनावश्यक यात्रा नहीं करनी पड़ रही है. इसके लिए डाक विभाग को 70 रुपए का शुल्क देना होगा. बता दें कि किसी भी पेंशनर्स को यदि घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाना हो तो अपने क्षेत्र में पोस्टमैन से संपर्क किया जा सकता है.

अजमेर. जिले में सभी पेंशनर्स को हर साल नवंबर में अपना जीवन प्रमाण पत्र अपने पेंशन भुगतान अधिकारी को देना होता है. इसके लिए बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब इंडिया मास्टर पोस्ट पेमेंट बैंक ने माइक्रो एटीएम पोस्टमैन/ ब्रांच पोस्ट मास्टर मोबाइल के माध्यम से पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान की है. यह सुविधा बुजुर्ग पेंशनर्स को काफी रास आ रही है.

बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की योजना

डाक विभाग अजमेर मंडल के पोस्ट मैन, ब्रांच पोस्ट, मास्टर स्टाफ ने 22 दिनों में करीब 350 पेंशनर्स को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए हैं. इस तरह घर बैठे प्रमाण पत्र मिलने से इन बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण के दौर में काफी राहत मिली है. अब उन्हें घर से निकलकर इस प्रमाण पत्र के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे. डाक विभाग ने अपनी सभी पोस्टमैन वह ब्रांच पोस्ट मास्टर को भी निर्देश जारी किए हैं कि फील्ड में डाक वितरण के दौरान उनके क्षेत्र में जो भी पेंशनर निवास कर रहे हैं. उनको जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा घर बैठे ही प्रदान की जाए.

अजमेर मंडल के प्रवर अधीक्षक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड काल को देखते हुए यह सुविधा बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है. जहां उन्हें अब इस काम के लिए बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. जिसके लिए पोस्टमैन उन्हें घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र बनाकर देगा. वहीं, अब तक इस महीने में डाक विभाग ने अपने फील्ड स्टाफ पोस्टमैन/ ब्रांच पोस्ट मास्टर के माध्यम से अजमेर जिले में लगभग 345 से अधिक पेंशनर्स के घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं तो वहीं अजमेर डाक मंडल में जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 123 ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट भी प्राप्त हुई हैं.

पढ़ें: Exclusive: BJP और BTP के झांसे में नहीं आएगी जनता, युवाओं ने ठान लिया है कांग्रेस बनाएगी अपना जिला प्रमुख व प्रधान- गणेश घोघरा

डाक विभाग के कर्मचारियों ने बुजुर्ग पेंशनर्स को घर बैठे उनके जीवन प्रमाण पत्र सौंपे हैं. इससे पेंशनर्स को कोरोना काल में अनावश्यक यात्रा नहीं करनी पड़ रही है. इसके लिए डाक विभाग को 70 रुपए का शुल्क देना होगा. बता दें कि किसी भी पेंशनर्स को यदि घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाना हो तो अपने क्षेत्र में पोस्टमैन से संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.