अजमेर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कोटा में बच्चों की मौत के बाद किसी भी सरकारी प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने पर सवाल खड़े किए. पूनिया ने कहा, कि प्रदेश में हालात काफी खराब हैं. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विरोध की राजनीति कर रहे हैं, और उन्हें केवल और केवल कुर्सी की लालसा है.
मीडिया से बातचीत करते हुए पुनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. पूनिया ने कहा, कि कोटा संभाग मुख्यालय के अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचा. मौके पर हालात का जायजा लेने बीजेपी के पदाधिकारी पहुंचे तो उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की.
ये पढ़ेंः अशोक गहलोत की जिम्मेदारी गांधी परिवार नहीं, राजस्थान की जनता है : भाजपा महिला सांसद कमेटी
प्रदेश भाजपा के मुखिया सतीश पूनिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सत्ता के घमंड में चूर हैं. इसलिए उन्हें केवल राष्ट्रीय स्तर की कुर्सी दिख रही है. पूरे प्रदेश की जनता की फिक्र नहीं.
उन्होंने कहा, कि प्रदेश में सीएए को लागू करने से कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने आरोप लगाया, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सरकार के दौरान इस बिल पर सहमति दर्ज कराई थी. पाकिस्तान,बांग्लादेश, अफगानिस्तान में 48 हिंदुओं को भारत में शरण देने की बात कही थी. वहीं अब इस बिल से मुकर रही है.