ETV Bharat / city

Satish Poonia Ajmer Visit : राजस्थान का किसान कांग्रेस को वोट नहीं, चोट करेगा - पूनिया

राजस्थान में किसान कर्ज माफी को लेकर पूनिया ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. अजमेर में रविवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने एक गाने के जरिए राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान इस बार सबक सिखाएगा. वोट नहीं, चोट करेगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:03 PM IST

अजमेर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. वहीं, राहुल गांधी पर जबरदस्त (Satish Poonia Taunt on Rahul Gandhi) तंज भी कसा. पूनिया ने कहा कि तेजाब फिल्म में माधुरी दीक्षित ने एक, दो, तीन, चार गाना गाया था, उसी तरह से राहुल गांधी ने भी पिछले चुनाव में 1,2,3,4,...10 तक गिनती गिनते ही किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ. राजस्थान का किसान कांग्रेस को इस बार वोट नहीं, चोट करेगा.

अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के देश के पश्चिमी क्षेत्र के छह राज्यों के बीजेपी किसान मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी शिरकत की. पूनिया ने कहा कि सैद्धांतिक और व्यवहारिक तौर पर कार्यकर्ताओं का समय-समय पर प्रबोधन और प्रशिक्षण किया जाता है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के प्रतिबिंब हैं. पार्टी की रीति-नीति से वाकिफ होते हुए संगठन के कार्य को गति देते हुए अपने व्यक्तित्व को विकसित करते हुए अपडेट रहें, ताकि शासन में हैं तो शासन की नीतियों पर जाएं और विपक्ष में होते हुए चुनौतियों से लड़ने के लिए किस तरह से काम करें, उसको लेकर प्रशिक्षण में चर्चा हुई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

इसी तरीके से संगठन की रचना, पार्टी का संविधान, आंतरिक लोकतंत्र और पार्टी के कार्यक्रमों की विविधता पार्टी को अन्य राजनीतिक पार्टियों से अलग करती हैं. गुरुवार को शिविर संपन्न होगा. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी से लेकर सब प्रमुख लोग यहां से एक संदेश लेकर जाएंगे, साथ ही एक ऊर्जा के साथ में भी अपने-अपने प्रदेशों में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान को ओबीसी मोर्चा की कार्य समिति के स्वागत का भी अवसर मिला. अभी पिछले दिनों ही ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति यहां संपन्न हुई और पूरे ओबीसी समुदाय ने अमित शाह की उपस्थिति में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. यहां बीजेपी किसान मोर्चे में भी हमें आतिथ्य का सौभाग्य मिला है. पार्टी के किसान मोर्चे ने हरिराम रिणवा के नेतृत्व में अच्छी व्यवस्था और तैयारी की है.

सातों मोर्चा बनेंगे पार्टी की ताकत : पूनिया ने कहा कि पहले मोर्चे प्रदेश समिति तक सीमित रहते थे, लेकिन अब मोर्चों का संगठन (BJP Politics in Rajasthan) धरातल पर बूथ स्तर तक पहुंच गया है. मोर्चे अब पार्टी की मुखर ताकत बन रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी किसान मोर्चा समेत पार्टी के सभी सातों मोर्चे 2023 और 2024 में पूरी ताकत और तैयारी के साथ पार्टी के मिशन को पूरा करने में लगेंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले चुनाव में (BJP Kisan Sammelan in Ajmer) कांग्रेस ने किसानों को लेकर नारे बहुत लगाए थे. यह सबको पता है कि देश में किसानों के लिए सबसे पहले जो ऐतिहासिक फैसला हुआ था, वह अटल सरकार में किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में किया गया था. उन्होंने कहा कि आज भारत का किसान अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पूरा करता है.

उन्होंने कहा कि हर पक्ष मसलन मोटर, मकान और वाहन का बीमा यहां हुआ करता था, लेकिन किसान की फसल का बीमा नहीं होता था. किसानों के लिए फसल बीमा की योजना (Farmer Condition in Rajasthan) अटल सरकार में शुरू की गई, उसको मोदी सरकार ने आगे बढ़ाया. करोड़ों किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आज लाभ उठा रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जो 6 हजार रुपए सालाना मिलती है. वह छोटे और मझोले किसान को साहूकारों के कर्जे से मुक्ति दिलाती है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 12 करोड़ किसानों के खाते में दो लाख करोड़ रुपए का ट्रांसफर हुआ है.

2018 में कांग्रेस ने राजस्थान के किसानों के साथ वादाखिलाफी की : पूनिया ने कांग्रेस पर राजस्थान के किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणा में कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे. राहुल गांधी ने अवतार लेते हुए कहा कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा. जैसे तेजाब फिल्म में माधुरी दीक्षित ने 1,2,3 गाना गाया, वैसे ही राहुल गांधी ने 10 तक गिनती गिनवाई और कहा था कि 1 से 10 तक गिनूंगा तो किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा.

पढ़ें : किसान सम्मेलन में पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- ये सरकार किसान विरोधी है

उन्होंने कहा कि आज 1500 से भी ज्यादा दिन हो गए हैं. राजस्थान के किसान (Poonia on Gehlot Government) अवसाद में हैं. किसानों ने आत्महत्या की है, उनकी जमीनें नीलाम हो गईं हैं. राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने राजस्थान के किसानों के साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने कहा कि 2018 में किसान कांग्रेस के भ्रम में आया होगा कि सत्ता में कांग्रेस आएगी तो हमारा कर्जा माफ हो जाएगा. इसको लेकर किसानों ने कांग्रेस को वोट किया होगा, लेकिन इस बार किसान कांग्रेस को चोट करेगा.

एमएसपी कानून बनाने के सवाल पर पर बोले पूनिया : पूनिया ने कहा कि पहली बार देश में 24 से भी ज्यादा फसलों को डेढ़ गुना मूल्य उपलब्ध करवाया गया है. यह स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही हुआ है. अभी इसमें और भी ज्यादा ट्रांसफॉरमेशन होना है. पूनिया ने कहा कि देश में बीजेपी सरकार में केवल अटल सरकार से लेकर मोदी सरकार तक किसानों के कल्याण के लिए नीतियां लागू की हैं. इसके अलावा और भी नीतियां किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार लागू करने वाली है.

किसानों की आय दोगुनी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसानों को लेकर नवाचार और तकनीकी उन्नयन हुआ है. इससे किसानों ने खेती के तौर तरीके बदले हैं. पहले पारंपरिक खेती हुआ करती थी. आज राजस्थान का किसान खजूर, केसर, अनार उगा रहा है. मोदी सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए डेयरियों को मजबूत करने का काम किया है. पूनिया ने बताया कि खेती का बजट 21 हजार करोड़ का हुआ करता था जो आज 2 लाख करोड़ है. मोदी सरकार ने कृषि के रिफॉर्म के लिए बड़ा काम किया है. गहलोत के राजस्थान के विभिन्न जिलों के दौरे को लेकर पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत जिलों के दौरे पर हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें दौरे पड़ने वाले हैं.

अजमेर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. वहीं, राहुल गांधी पर जबरदस्त (Satish Poonia Taunt on Rahul Gandhi) तंज भी कसा. पूनिया ने कहा कि तेजाब फिल्म में माधुरी दीक्षित ने एक, दो, तीन, चार गाना गाया था, उसी तरह से राहुल गांधी ने भी पिछले चुनाव में 1,2,3,4,...10 तक गिनती गिनते ही किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ. राजस्थान का किसान कांग्रेस को इस बार वोट नहीं, चोट करेगा.

अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के देश के पश्चिमी क्षेत्र के छह राज्यों के बीजेपी किसान मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी शिरकत की. पूनिया ने कहा कि सैद्धांतिक और व्यवहारिक तौर पर कार्यकर्ताओं का समय-समय पर प्रबोधन और प्रशिक्षण किया जाता है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के प्रतिबिंब हैं. पार्टी की रीति-नीति से वाकिफ होते हुए संगठन के कार्य को गति देते हुए अपने व्यक्तित्व को विकसित करते हुए अपडेट रहें, ताकि शासन में हैं तो शासन की नीतियों पर जाएं और विपक्ष में होते हुए चुनौतियों से लड़ने के लिए किस तरह से काम करें, उसको लेकर प्रशिक्षण में चर्चा हुई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

इसी तरीके से संगठन की रचना, पार्टी का संविधान, आंतरिक लोकतंत्र और पार्टी के कार्यक्रमों की विविधता पार्टी को अन्य राजनीतिक पार्टियों से अलग करती हैं. गुरुवार को शिविर संपन्न होगा. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी से लेकर सब प्रमुख लोग यहां से एक संदेश लेकर जाएंगे, साथ ही एक ऊर्जा के साथ में भी अपने-अपने प्रदेशों में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान को ओबीसी मोर्चा की कार्य समिति के स्वागत का भी अवसर मिला. अभी पिछले दिनों ही ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति यहां संपन्न हुई और पूरे ओबीसी समुदाय ने अमित शाह की उपस्थिति में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. यहां बीजेपी किसान मोर्चे में भी हमें आतिथ्य का सौभाग्य मिला है. पार्टी के किसान मोर्चे ने हरिराम रिणवा के नेतृत्व में अच्छी व्यवस्था और तैयारी की है.

सातों मोर्चा बनेंगे पार्टी की ताकत : पूनिया ने कहा कि पहले मोर्चे प्रदेश समिति तक सीमित रहते थे, लेकिन अब मोर्चों का संगठन (BJP Politics in Rajasthan) धरातल पर बूथ स्तर तक पहुंच गया है. मोर्चे अब पार्टी की मुखर ताकत बन रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी किसान मोर्चा समेत पार्टी के सभी सातों मोर्चे 2023 और 2024 में पूरी ताकत और तैयारी के साथ पार्टी के मिशन को पूरा करने में लगेंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले चुनाव में (BJP Kisan Sammelan in Ajmer) कांग्रेस ने किसानों को लेकर नारे बहुत लगाए थे. यह सबको पता है कि देश में किसानों के लिए सबसे पहले जो ऐतिहासिक फैसला हुआ था, वह अटल सरकार में किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में किया गया था. उन्होंने कहा कि आज भारत का किसान अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पूरा करता है.

उन्होंने कहा कि हर पक्ष मसलन मोटर, मकान और वाहन का बीमा यहां हुआ करता था, लेकिन किसान की फसल का बीमा नहीं होता था. किसानों के लिए फसल बीमा की योजना (Farmer Condition in Rajasthan) अटल सरकार में शुरू की गई, उसको मोदी सरकार ने आगे बढ़ाया. करोड़ों किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आज लाभ उठा रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जो 6 हजार रुपए सालाना मिलती है. वह छोटे और मझोले किसान को साहूकारों के कर्जे से मुक्ति दिलाती है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 12 करोड़ किसानों के खाते में दो लाख करोड़ रुपए का ट्रांसफर हुआ है.

2018 में कांग्रेस ने राजस्थान के किसानों के साथ वादाखिलाफी की : पूनिया ने कांग्रेस पर राजस्थान के किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणा में कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे. राहुल गांधी ने अवतार लेते हुए कहा कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा. जैसे तेजाब फिल्म में माधुरी दीक्षित ने 1,2,3 गाना गाया, वैसे ही राहुल गांधी ने 10 तक गिनती गिनवाई और कहा था कि 1 से 10 तक गिनूंगा तो किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा.

पढ़ें : किसान सम्मेलन में पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- ये सरकार किसान विरोधी है

उन्होंने कहा कि आज 1500 से भी ज्यादा दिन हो गए हैं. राजस्थान के किसान (Poonia on Gehlot Government) अवसाद में हैं. किसानों ने आत्महत्या की है, उनकी जमीनें नीलाम हो गईं हैं. राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने राजस्थान के किसानों के साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने कहा कि 2018 में किसान कांग्रेस के भ्रम में आया होगा कि सत्ता में कांग्रेस आएगी तो हमारा कर्जा माफ हो जाएगा. इसको लेकर किसानों ने कांग्रेस को वोट किया होगा, लेकिन इस बार किसान कांग्रेस को चोट करेगा.

एमएसपी कानून बनाने के सवाल पर पर बोले पूनिया : पूनिया ने कहा कि पहली बार देश में 24 से भी ज्यादा फसलों को डेढ़ गुना मूल्य उपलब्ध करवाया गया है. यह स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही हुआ है. अभी इसमें और भी ज्यादा ट्रांसफॉरमेशन होना है. पूनिया ने कहा कि देश में बीजेपी सरकार में केवल अटल सरकार से लेकर मोदी सरकार तक किसानों के कल्याण के लिए नीतियां लागू की हैं. इसके अलावा और भी नीतियां किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार लागू करने वाली है.

किसानों की आय दोगुनी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसानों को लेकर नवाचार और तकनीकी उन्नयन हुआ है. इससे किसानों ने खेती के तौर तरीके बदले हैं. पहले पारंपरिक खेती हुआ करती थी. आज राजस्थान का किसान खजूर, केसर, अनार उगा रहा है. मोदी सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए डेयरियों को मजबूत करने का काम किया है. पूनिया ने बताया कि खेती का बजट 21 हजार करोड़ का हुआ करता था जो आज 2 लाख करोड़ है. मोदी सरकार ने कृषि के रिफॉर्म के लिए बड़ा काम किया है. गहलोत के राजस्थान के विभिन्न जिलों के दौरे को लेकर पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत जिलों के दौरे पर हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें दौरे पड़ने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.