ETV Bharat / city

अजमेर: व्यापारी को धमकाने के मामले में दूसरे दिन भी नहीं हो पाई संजय मीणा की गिरफ्तारी - अजमेर क्राइम खबर

अजमेर में गत दिनों कुख्यात अपराधी संजय मीणा और उसके साथियों ने एक व्यापारी को उसके दुकान में घुसकर धमकाया. अपराधी न्यायालय में लंबित सिविल और फौजदारी मुकदमों में राजीनामा लेने के लिए व्यापारी को डरा-धमकार फरार हो गए. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मीणा के 5 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर की खबर,  5 accused arrested
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ थानाधिकारी
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:24 AM IST

अजमेर. जिले में गत दिनों परिवादी व्यापारी को उसकी दुकान में घुसकर धमकाने वाले कुख्यात अपराधी संजय मीणा और उसके साथी दीनू अश्वनी का दूसरे दिन भी पता नहीं लग पाया है. इस घटना को संजय मीणा ने व्यापारी से न्यायालय में लंबित सिविल और फौजदारी मुकदमों में राजीनामा लेने के लिए अंजाम दिया.

राजीनामा लेने के लिए परिवादी व्यापारी को धमकाने वाले अपराधी के साथी गिरफ्तार

गौरतलब है कि रावण की बगीची में संजय मीणा ने अपने साथी दीनू अश्विनी, नरेंद्र कुमार नीरज, जाटव प्रेम रावत, बलवंत भाटी और ओमप्रकाश के साथ हथियार सहित आत्माराम की दुकान में घुसकर उसे जमीनी विवाद मामले में राजीनामा लेने के लिए धमकाया था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां दबिश दी और चार बदमाशों को पकड़ लिया. जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे. जबकि गैंग का सरगना संजय मीणा और दीनु अश्वनी मौका पाकर वहां से फरार होने में कामयाब रहे.

पढ़ें: मंत्री शांति धारीवाल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

हथियार हुए बरामद

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 12 बोर डी.बी.एल गन, 24 कारतूस, एक पिस्टल, 10 राउंड कारतूस बरामद हुए. जबकि एस यू वी कार संख्या आरजे 01 यूपी 6555 को जब्त किया है. आरोपी इसी कार में सवार होकर व्यापारी को धमकाने आए थे.

अजमेर. जिले में गत दिनों परिवादी व्यापारी को उसकी दुकान में घुसकर धमकाने वाले कुख्यात अपराधी संजय मीणा और उसके साथी दीनू अश्वनी का दूसरे दिन भी पता नहीं लग पाया है. इस घटना को संजय मीणा ने व्यापारी से न्यायालय में लंबित सिविल और फौजदारी मुकदमों में राजीनामा लेने के लिए अंजाम दिया.

राजीनामा लेने के लिए परिवादी व्यापारी को धमकाने वाले अपराधी के साथी गिरफ्तार

गौरतलब है कि रावण की बगीची में संजय मीणा ने अपने साथी दीनू अश्विनी, नरेंद्र कुमार नीरज, जाटव प्रेम रावत, बलवंत भाटी और ओमप्रकाश के साथ हथियार सहित आत्माराम की दुकान में घुसकर उसे जमीनी विवाद मामले में राजीनामा लेने के लिए धमकाया था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां दबिश दी और चार बदमाशों को पकड़ लिया. जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे. जबकि गैंग का सरगना संजय मीणा और दीनु अश्वनी मौका पाकर वहां से फरार होने में कामयाब रहे.

पढ़ें: मंत्री शांति धारीवाल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

हथियार हुए बरामद

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 12 बोर डी.बी.एल गन, 24 कारतूस, एक पिस्टल, 10 राउंड कारतूस बरामद हुए. जबकि एस यू वी कार संख्या आरजे 01 यूपी 6555 को जब्त किया है. आरोपी इसी कार में सवार होकर व्यापारी को धमकाने आए थे.

Intro:अजमेर/ न्यायालय में लंबित सिविल व फौजदारी मुकदमों में राजीनामा लेने के लिए हथियारों की नोक पर परिवादी व्यापारी को रावण की बगीची से उसकी दुकान में घुसकर धमकाने वाले कुख्यात अपराधी संजय मीणा में उसके साथी दीनू अश्वनी का पुलिस को दूसरे दिन भी पता नहीं लग पाया


गौरतलब है कि रावण की बगीची में कुख्यात अपराधी संजय मीणा अपने साथियों दीनू अश्विनी नरेंद्र कुमार नीरज जाटव प्रेम रावत बलवंत भाटी तथा ओमप्रकाश के साथ हथियारों से लैस होकर आत्माराम की दुकान में घुस गया था जो उन्होंने आत्माराम को जमीनी विवाद मामले में राजीनामा लेने के लिए धमकाया था


पुलिस ने इस मामले की सूचना मिलते ही वहां दबिश दी और पुलिस कहते चार बदमाश पड़ गए जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे जबकि गैंग का सरगना संजय मीणा व दीनुअश्वनी मौका पाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए


हथियार हुए बरामद

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 12 बोर डी.बी.एल गन मैं 24 कारतूस एक पिस्टल 0.32 एमएम की मय 10 राउंड कारतूस भी बरामद किए जबकि एस यू वी कार संख्या आरजे 01 यूपी 6555 को जप्त किया है आरोपी इसी कार में सवार होकर व्यापारी को धमकाने आये थे




बाईट-सूर्यभान सिंह कलॉक टावर थाना


Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.