अजमेर. राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और आयोग के सदस्य बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को अजमेर में थे. 1 अप्रैल को भी आयोग अध्यक्ष और सदस्यों का अजमेर में कार्यक्रम है.
आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाल आयोग बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. अजमेर में ईटीवी भारत के साथ बाल आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने विशेष बातचीत की.
बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे के अधिकारों के संरक्षण के लिए बाल आयोग पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है. बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि बाल आयोग बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति संरक्षित करता है. बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्कूलों में बच्चो से संवाद करना, उन्हें जागरूक करना और उन्हें जानकारी देना की उनके लिए बाल आयोग के कार्य से अवगत करवाना है.
बेनीवाल ने बताया कि शिक्षा और नशे से संबंधित कुछ प्रकरण आयोग के समक्ष आए थे जिस पर कार्य कर कई मामलों का निस्तारण भी कर दिया गया. प्रदेश में कई आंगनबाड़ी आए ऐसी है जहां बच्चों की संख्या काफी कम है ऐसी आंगनबाड़ियों की मॉनिटरिंग के सवाल पर उन्होंने बताया कि पिछले 1 वर्षों से आंगनबाड़ियों संचालित नहीं है लेकिन आयोग की ओर से आंगनबाड़ियों पर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई आंगनबाड़ियां किराए के भवनों में चल रही है. बाल आयोग ने केंद्र और राज्य सरकार को लिखा है कि आंगनबाड़ियों के स्वंय के भवन होने चाहिए. सरकार संवेदनशील है सीएसआर या सरकार के फंड से आंगनवाडियों को भवन मिले इसमें जल्द ही सुधार होगा.
उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान, नुक्कड़ सभाओं और स्कूलों के माध्यम से आयोग बच्चों तक पहुंच रहा है. इसके अच्छे परिणाम भी निकल कर सामने आ रहे हैं. आयोग के अध्यक्ष सुनीता बेनीवाल ने ईटीवी भारत के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि बच्चे अपने आप को अलग और अकेला ना समझें बाल आयोग उनके लिए काम कर रहा है. यदि उन्हें कुछ भी गलत लगे तो तो बच्चे बाल आयोग या सीधे मुझे भी संपर्क कर सकते हैं. उनकी जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.
बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नसीराबाद और अजमेर में स्कूल के बच्चों से संवाद किया गया. इस दौरान बालिकाओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर का भी प्रदर्शन किया गया. वहीं डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई. अजमेर में सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. गुरुवार को पुष्कर में बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम होगा.