अजमेर. प्रदेश में कुछ दिनों पहले पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने Safa With Twitter कैंपेन की शुरुआत की थी. इस अभियान से प्रदेश के भर के कई लोग जुड़े और सभी लोगों ने साफा बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं अब अजमेर में साफा विद मैचिंग मास्क ट्रेंड कर रहा है.
देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण मास्क लगाना अनिवार्य है. जिसके बाद अजमेर में शादी के कपड़ों के साथ कपड़ा विक्रेताओं ने मैचिंग मास्क देने की शुरुआत की थी. वहीं अब पगड़ी व्यवसाय से जुड़े विक्रेताओं ने भी अब पगड़ी के साथ मास्क देने की शुरुआत की है. अजमेर में अब साफा की दुकानों में जोधपुरी साफा सहित गोल साफा के साथ मैचिंग मास्क बनाकर दिए जा रहे हैं. शादी समारोह में दूल्हों की पहली पसंद जोधपुरी पगड़ी रहती है. इसलिए अब जोधपुरी साफा के साथ ज्यादा से ज्यादा मास्क भी बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. SPECIAL : आखिर कब खुलेगा गरीब नवाज का दर, ख्वाजा की राह देख रहे जायरीन
जिले के एक साफा हाउस के संचालक गोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मास्क पहनना बेहद जरूरी है. मास्क जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है. ऐसे में शादियों में भी मास्क की मांग होगी. इसको देखते हुए तरह-तरह के मास्क बनाए जा रहे हैं. जिस पैटर्न पर ग्राहक मास्क पसंद करता है. उसी पैटर्न के आधार पर ग्राहकों को मास्क भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. साथ ही एक साफा विक्रेता ने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. 3 महीनों बाद राजस्थान सरकार ने राहत देने के बाद सभी दुकानों और व्यापार को खोल दिया है.
अभी साफा की बिक्री हो रही कम
अब ऐसे में मास्क अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना है. इसको देखते हुए धीरे-धीरे मास्क जीवन का एक हिस्सा बन चुका है. इसलिए राजस्थानी साफा के साथ मास्क भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही साफा व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीनों से व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है, आने वाले इस साल में कोई भी शादी व समारोह नहीं है. इसके चलते इस समय साफों की बिक्री काफी कम है.
लॉकडाउन के कारण साफा व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए काफी ज्यादा माल मंगवा लिया गया था लेकिन लॉकडाउन में पूरा माल गोदाम में पड़ा है, ना ही व्यापार हुआ है. जो शादी-सावे थे वह भी निकल चुके हैं. अब ऐसे में साफा व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान साल उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यह पूरा साल इस प्रकार ही पूरा निकल जाएगा.
यह भी पढ़ें. अब फैशन में भी दिखने लगा कोरोना Effect, शेरवानी और कोट के साथ मिल रहा मैचिंग मास्क
बता दें कि अजमेर में कुछ दिनों पहले ही 'शेरवानी विद मास्क' का ट्रेंड चल रहा है. जिसमें शादी समारोह के लिए शेरवानी, कोट-पैंट या कुर्ता-पजामा ग्राहक खरीद रहे हैं तो उसी पैटर्न पर उन्हें मैचिंग मास्क भी ले रहे हैं. साथ ही पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने Safa With Twitter कैंपेन की शुरुआत की थी. जिसमें हर कोई इस अभियान में जुड़ा. वहीं इस साफे के चैलेंज में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी भाग लिया और महज 26 सेकेंड में उन्होंने साफा बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.