अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से शुक्रवार को कॉलेज शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 16 मई को किया जाएगा. इसी प्रकार सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान के पदों के लिए साक्षात्कार 17 मई से 20 मई तक आयोजित किए जाएंगे.
तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता सिविल अभियांत्रिकी के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 मई से 24 मई तक किया (RPSC schedules interview for various post) जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी साक्षात्कार की तिथि पर विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों के साथ आयोग में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें. विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर दिए गए समय पर अपलोड कर दिया जाएगा.
पढ़ें-RPSC : आयोग ने दिए तीन विकल्प, SSO प्रोफाइल से भी कर सकते हैं वन टाइम रजिस्ट्रेशन
लाने होंगे मूल दस्तावेज: साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं. इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थियों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
सहायक आचार्य म्यूजिक (वोकल) साक्षात्कार का परिणाम जारी: आयोग की ओर से सहायक आचार्य (वोकल) का परिणाम जारी किया गया है. सचिव एचएल अटल ने बताया कि सहायक आचार्य म्यूजिक (वोकल) प्रतियोगी परीक्षा 2020 की लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित उम्मीदवारों के साक्षात्कार 21 अप्रैल 2022 को आयोजित किए गए थे. साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियम अनुसार 3 अभ्यार्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.