अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक किया जाएगा. परीक्षा में आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को गुरुवार से आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया जा रहा (Online correction in application) है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दिया गया है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. उन्होंने बताया कि विज्ञापन की शर्तें पूर्व अनुसार ही रहेगी.
पढ़ें: RPSC: संस्कृत सहायक आचार्य 2020 की इंटरव्यू डेट्स की घोषणा, जानिए डिटेल्स
ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क और प्रक्रिया: संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ईमित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक या फिर एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है.