अजमेर. आयोग सचिव एचएल अटल ने (RPSC Commission Secretary on Interview) बताया कि गणित विषय में 12 अभ्यार्थियों, अंग्रेजी विषय में 6 अभ्यार्थियों एवं विद्युत अभियांत्रिकी विषय में 21 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. विस्तृत परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
आयोग सचिव अटल ने बताया कि अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों का विस्तृत आवेदन पत्र पूर्ण रूप से बढ़कर समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति 12 जनवरी 2022 शाम 6:00 बजे तक आयोग कार्यालय को भेजना होगा. विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा.