अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 2020 के अंतर्गत संस्कृत विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. आयोग ने 186 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया (List of shortlisted candidates in Assistant Professor exam) है.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में 186 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. सहायक आचार्य संस्कृत प्रतियोगी परीक्षा 2020 के प्रथम और द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा 2 अक्टूबर, 2021 एवं तृतीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा 22 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी.
पढ़ें: RPSC : राजनीति विज्ञान सहायक आचार्य 2020 परीक्षा के साक्षात्कार 4 से 21 जुलाई तक
उन्होंने बताया कि अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे भरकर मय आवश्यक शैक्षणिक एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्रों के साथ 7 जुलाई की शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवाना होगा. अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों और नियम के अनुसार ही की जाएगी. जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को जल्द ही अवगत करा दिया जाएगा.