अजमेर. रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध रेल टिकट बनाने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से अवैध रेल टिकट और मोबाइल आईडी भी बरामद की गई. थानाधिकारी दिनेश कुमार ने आमजन से रजिस्टर्ड स्थान से ही रेल टिकट बनवाने की अपील की.
आरपीएफ थाना अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया, कि देहली गेट के पास दुकानदार के अवैध रूप से रेल टिकट बनाने की जानकारी मिली थी. मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने बोगस ग्राहक के जरिए दबिश दी. दुकान के अंदर आरोपी को मौके पर अवैध रूप से टिकट बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. जबकि दुकान संचालक मुकेश फिलहाल फरार है.
ये पढ़ेंः हाल-ए-अस्पताल : PHC के भवन में चल रहा खटकड़ CHC.. वक्त पर 'डॉक्टर' भी नहीं मिलते 'साहब'
आरपीएफ थाना अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया, कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की भी शुरुआत होने वाली है. लोगों को उन्होंने जागरूकता की अपील की है. साथ ही बताया, कि किसी भी प्राइवेट दुकान संचालक से रेल टिकट बुक ना कराएं और रजिस्टर्ड स्थान पर ही जाकर टिकट बुक कराएं.
वहीं दिनेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए ऐसे दुकानों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर और खुद नंबरों पर संपर्क करने को कहा. उन्होंने बताया, कि जानकारी देने वाले की सूचना गुप्त रहेगी. अवैध टिकट बनाने का गोरखधंधा चालू है, जिस पर आरपीएफ पुलिस की ओर से लगाम लगाने की अपील की गई.