अजमेर. शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. चोर आए दिन चोरी की वारदात अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का कार्य कर रहे हैं. रामगंज थाना क्षेत्र में कई मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर लिया.
रामगंज थाना क्षेत्र के दौराई कंचन नगर में रहने वाले मोहम्मद हमीद ने बताया कि वे परिवार के साथ 16 अक्टूबर को ससुराल गए थे. जब 19 अक्टूबर को वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए मिले. वहीं मकान से घर गृहस्थी का सामान चोर चुराकर ले गए. वहीं मामले की रिपोर्ट थाना पुलिस को दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: Video Viral : चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, 2 गिरफ्तार
वहीं दूसरा मामला कंचन नगर का है. जहां इलियास खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके मकान का काम कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ है. चोरों ने नवनिर्मित मकान को अपना निशाना बनाकर मकान में रखे कई सामान चुराकर ले गए, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार से अधिक की बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि चोरी का मुकदमा थाने में दर्ज करवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मकान के मुहूर्त से पहले ही चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपए का सामान किया पार
पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिससे चोरों की निशानदेही पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. वहीं मकान मालिक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान पैदा किए हैं. उन्होंने कहा है कि उनके क्षेत्र में निरंतर पुलिस की गश्त नहीं रहती, जिसके कारण चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं.