अजमेर. शहर के माखुपुरा स्थित रोडवेज केंद्रीय कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन नहीं मिलने को लेकर रोष जाहिर किया. कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने सत्ता में आने के समय बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनका परिवार भूखा मरने पर मजबूर है.
इस संबंध में कई बार अधिकारियों के जरिए सरकार को आगाह भी किया गया लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसी के तहत रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी परेशानी को लेकर मंगलवार को केंद्रीय कार्यशाला के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार को भी अल्टीमेटम दिया गया है.
पढ़ें: झालावाड़ : गुर्जर समाज ने 3 दिन में मांगें नहीं मानने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें दीपावली से पहले वेतनमान नहीं दिया गया तो वह कार्य का बहिष्कार करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी. कर्मचारियों ने कहा कि लगातार विभाग की ओर से उनकी अनदेखी की जा रही है. जिसको लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यशाला प्रबंध को ज्ञापन सौंपते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.