अजमेर. जिला कलेक्टर विश्वास शर्मा को रोडवेज कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा हैं. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत है. ऐसे में उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते संविदा कर्मी और उनके परिवार पर रोजी-रोटी का संकट सामने आ चुका है.
पढ़ेंः हद है! झालावाड़ में बिना सैंपल लिए ही 3 युवकों की Corona रिपोर्ट आई Negative
रोडवेज संविदा कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक बसों में यात्री सवार नहीं होंगे, तब तक उनका कमीशन नहीं बनेगा. वहीं टिकट के आधार पर उनको पैसा मिलता है. अब ऐसे में उनके सामने संकट की घड़ी आ चुकी है. कर्मचारियों ने बताया कि पे कमीशन बेस पर कार्य कर रहे हैं. वैसे में उनके सामने बड़ी समस्या आ चुकी है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द मांगे पूरी करने का आग्रह किया गया है.
रोडवेज कर्मी ने बताया कि जिला कलेक्टर को रोडवेज प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन का सौंपा गया है. वहीं उन्होंने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. ऐसी महामारी के बीच उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. सारथी योजना के तहत सभी कर्मचारी काम कर रहे हैं. जो अजमेर में सीबीएस में कार्यरत है. ऐसे में उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनको राहत दी जाए.
पढ़ेंः SPECIAL : इन दो भाइयों ने लिखी विकास की नई इबारत, अपने दम पर गांव को बनाया 'Smart Village'
कर्मचारियों ने राजस्थान सरकार से भी मांग की है कि उन्हें किसी तरह की राहत प्रदान की जाए. वहीं सहायता राशि भी दी जाए. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब ना हो. उन्होंने बताया कि जहां पिछले 2 महीनों से वह घर बैठे हैं. ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि राजस्थान परिवहन निगम द्वारा उन्हें नौकरी से हटा दिया जाए.