अजमेर. अजमेर- नसीराबाद घाटी पर रोडवेज की दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में करीब 6 से ज्यादा लोगों को चोटें आई है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. यात्री दूसरी बसों में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए चले गए. जबकि घायल हुए यात्रियों को नजदीक ही डिस्पेंसरी में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे में एक रोडवेज के चालक गंभीर चोट आने पर उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस और अस्पताल पहुंची वहां भी हड़कंप मच गया. अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर आधे घंटे तक डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी और पुलिस घायलों का इंतजार करती रही.
पढ़ें- अलवर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील VIDEO बनाकर किया वायरल
कोतवाली थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि नसीराबाद घाटी पर हादसे की सूचना उन्हें मिली थी. अस्पताल प्रशासन को भी यह सूचना दी गई थी. घायल लोगों को वहीं स्थानीय स्तर पर ही इलाज करवा कर घर भेज दिया गया. जबकि सादुलपुर निवासी एक रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि नसीराबाद घाटी पर हादसा भयानक हुआ. लेकिन गनीमत रही कि यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आई. जिस तरीके से पुलिस और प्रशासन को सूचना मिली उसे न केवल हड़कंप मच गया बल्कि आधे घंटे तक अस्पताल चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी के साथ पुलिस भी इंतजार करती रही.