ETV Bharat / city

Ajmer Road Accident ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दंपती सहित 4 लोगों की मौत - मील चौराहे के पास सड़क हादसा

अजमेर के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को विजयनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ajmer Road Accident
Ajmer Road Accident
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 12:18 PM IST

अजमेर. जिले में मसूदा विधानसभा क्षेत्र में हाईवे पर 27 मील चौराहे के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसा (Road Accident in Ajmer) हो गया. हादसे में कार सवार दंपती, एक बालक और कार चालक की मौत हो गई. हादसा हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से कार के टक्कर मारने से हुआ. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और कार चालक नियंत्रण खो चुका था.

जानकारी के अनुसार जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में 27 मील चौराहे के पास हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार घुसने से कार में सवार एक दंपती की मौके पर ही मौत (Ajmer Road Accident) हो गई. जबकि 11 वर्षीय बालक और कार चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से चालक और बालक को विजयनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- फुटपाथ पर सो रहे मां और बेटे पर चढ़ी अनियंत्रित कार, बेटे की मौत

हादसे में मरने वालों में भीलवाड़ा निवासी अंकित अग्रवाल (39), उसकी पत्नी राखी अग्रवाल (37), पुत्र प्रथम (11) और कार चालक मोहम्मद कय्यूम (22) की हादसे में मौत हो गई. विजय नगर थाना पुलिस ने शवों को विजय नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.

मनाली घूम कर लौटे थे- जानकारी के मुताबिक अंकित अग्रवाल भीलवाड़ा निवासी हैं. भीलवाड़ा में अंकित अग्रवाल की धागा फैक्ट्री है. अंकित अग्रवाल अपनी पत्नी राखी और बेटे प्रथम के साथ घूमने के लिए मनाली गए हुए थे. गुरुवार को अजमेर रेलवे स्टेशन से कार से भीलवाड़ा लौट रहे थे. इस दौरान 27 मील के समीप राजदरबार कॉलोनी के नजदीक हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है.

अजमेर. जिले में मसूदा विधानसभा क्षेत्र में हाईवे पर 27 मील चौराहे के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसा (Road Accident in Ajmer) हो गया. हादसे में कार सवार दंपती, एक बालक और कार चालक की मौत हो गई. हादसा हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से कार के टक्कर मारने से हुआ. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और कार चालक नियंत्रण खो चुका था.

जानकारी के अनुसार जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में 27 मील चौराहे के पास हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार घुसने से कार में सवार एक दंपती की मौके पर ही मौत (Ajmer Road Accident) हो गई. जबकि 11 वर्षीय बालक और कार चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से चालक और बालक को विजयनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- फुटपाथ पर सो रहे मां और बेटे पर चढ़ी अनियंत्रित कार, बेटे की मौत

हादसे में मरने वालों में भीलवाड़ा निवासी अंकित अग्रवाल (39), उसकी पत्नी राखी अग्रवाल (37), पुत्र प्रथम (11) और कार चालक मोहम्मद कय्यूम (22) की हादसे में मौत हो गई. विजय नगर थाना पुलिस ने शवों को विजय नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.

मनाली घूम कर लौटे थे- जानकारी के मुताबिक अंकित अग्रवाल भीलवाड़ा निवासी हैं. भीलवाड़ा में अंकित अग्रवाल की धागा फैक्ट्री है. अंकित अग्रवाल अपनी पत्नी राखी और बेटे प्रथम के साथ घूमने के लिए मनाली गए हुए थे. गुरुवार को अजमेर रेलवे स्टेशन से कार से भीलवाड़ा लौट रहे थे. इस दौरान 27 मील के समीप राजदरबार कॉलोनी के नजदीक हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.