अजमेर. जिले के आदर्श नगर स्थित अर्जुन लाल सेठी नगर में पोल्ट्री फार्म की बदबू और मक्खियों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि मक्खियों की वजह से लोगों में बीमारियां फैल रही है. वहीं बदबू से जीना दूभर हो गया है. क्षेत्रवासियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर क्षेत्र से पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग की है.
जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि अर्जुन लाल सेठी नगर आवासीय क्षेत्र है. इसके आसपास काफी संख्या में बड़े-छोटे पोल्ट्री फार्म संचालित हैं. जिनका उचित रखरखाव नहीं होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को असहनीय बदबू और मक्खियों से परेशान होना पड़ रहा है. नगरवासियों ने बताया कि मक्खियों की वजह से घर में खाना-पीना मुश्किल हो गया है. खाने में मक्खी गिरने से 1 बच्चे बीमार हो रहे हैं. वहीं 2 वर्षों से बदबू और मक्खियों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें. लौह पुरुष और आयरन लेडी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
क्षेत्रवासियों का कहना है कि 3 अक्टूबर को जिला प्रशासन को क्षेत्र से पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. लोगों का कहना है कि स्वच्छता उनका अधिकार है, लेकिन शहर में होने के बावजूद भी उन्हें स्वच्छता से वंचित रखा जा रहा है. बदबू और मच्छरों से निजात पाने की गुहार लगा रहे, अर्जुन लाल सेठी नगर के बाशिंदों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शन में उपस्थित रहीं.