ETV Bharat / city

REET EXAM 2021: बीएड बाल विकास डिग्री के अभ्यर्थी को मिली अंकतालिका, सार्वजनिक नहीं किया परिणाम - ETV Bharat Rajasthan News

राज्य में बीएड बाल विकास डिग्री पास करने वाले अभ्यर्थीयों का रीट लेवल प्रथम का परिणाम (REET exam result of CD Bed) जारी कर दिया है. याचिककर्त्ता ने अपनी अंक तालिका जारी होने की सूचना दी है. लेकिन रीट कार्यालय की ओर से परिणाम जारी करने की सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है.

REET 2021
REET 2021
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 3:59 PM IST

अजमेर. रीट परीक्षा 2021 में बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया था. मामला कोर्ट में जाने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रथम और द्वितीय लेवल का परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिया. लेकिन बीएड कर चुके उन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रोक लिया गया, जिन्होंने प्रथम लेवल की परीक्षा दी थी. इनमें बीएड बाल विकास डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी (Bed Child development degree) भी शामिल थे.

दरअसल, बीएड बाल विकास डिग्री को सामान्य बीएड की डिग्री मानकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों का रिजल्ट लेवल वन के लिए रोक दिया था. उत्तम सिंह व अन्य बनाम राजस्थान सरकार के मामले में हाईकोर्ट का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जवाब-तलब के बाद परिणाम जारी कर दिया है.

पढ़ें: BSTC Bed Dispute: भाजपा कार्यालय का घेराव कर रहे थे बीएसटीसी अभ्यर्थी, पुलिस ने खदेड़ा

याचिकाकर्ता उत्तम सिंह को खुद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय ने दूरभाष के माध्यम से परिणाम जारी करने की सूचना दी है. इधर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र गुप्ता से दूरभाष पर जब परिणाम के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है. शनिवार और रविवार को अवकाश है. सोमवार को रीट कार्यालय जाने के बाद ही परिणाम से संबंधित जानकारी दे पाऊंगा.

पढ़ें: रीट लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर करने की मांग, बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों ने दी सरकार को चेतावनी

गौरतलब है कि याचिकाकर्ता उत्तम सिंह का परिणाम देर रात जारी हो चुका है. रीट 2021 की वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर याचिकाकर्ता उत्तम सिंह ने अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी निकाल लिया है. उत्तम ने बताया कि कल देर शाम रीट कार्यालय से गणपत लाल का फोन आया था जिसमें उसने परिणाम जारी होने की सूचना दी थी. वहीं कोर्ट से मामला विड्रोल करने के लिए भी कहा था.

अजमेर. रीट परीक्षा 2021 में बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया था. मामला कोर्ट में जाने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रथम और द्वितीय लेवल का परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिया. लेकिन बीएड कर चुके उन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रोक लिया गया, जिन्होंने प्रथम लेवल की परीक्षा दी थी. इनमें बीएड बाल विकास डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी (Bed Child development degree) भी शामिल थे.

दरअसल, बीएड बाल विकास डिग्री को सामान्य बीएड की डिग्री मानकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों का रिजल्ट लेवल वन के लिए रोक दिया था. उत्तम सिंह व अन्य बनाम राजस्थान सरकार के मामले में हाईकोर्ट का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जवाब-तलब के बाद परिणाम जारी कर दिया है.

पढ़ें: BSTC Bed Dispute: भाजपा कार्यालय का घेराव कर रहे थे बीएसटीसी अभ्यर्थी, पुलिस ने खदेड़ा

याचिकाकर्ता उत्तम सिंह को खुद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय ने दूरभाष के माध्यम से परिणाम जारी करने की सूचना दी है. इधर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र गुप्ता से दूरभाष पर जब परिणाम के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है. शनिवार और रविवार को अवकाश है. सोमवार को रीट कार्यालय जाने के बाद ही परिणाम से संबंधित जानकारी दे पाऊंगा.

पढ़ें: रीट लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर करने की मांग, बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों ने दी सरकार को चेतावनी

गौरतलब है कि याचिकाकर्ता उत्तम सिंह का परिणाम देर रात जारी हो चुका है. रीट 2021 की वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर याचिकाकर्ता उत्तम सिंह ने अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी निकाल लिया है. उत्तम ने बताया कि कल देर शाम रीट कार्यालय से गणपत लाल का फोन आया था जिसमें उसने परिणाम जारी होने की सूचना दी थी. वहीं कोर्ट से मामला विड्रोल करने के लिए भी कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.