अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के विभिन्न 6 विषयों के कुल 417 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया (RPSC Senior Teacher exams 2022) है. अभ्यर्थी 23 मई से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा एवं चयन प्रक्रिया: आवेदन के लिए 1 जुलाई, 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से उत्तर पत्रक, उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन, नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन एप्स ( G2C ) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इंद्राज एवं डाक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे.
पढ़ें: RPSC: कॉलेज शिक्षा सहित विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी
अभ्यर्थी की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी, समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं पहचान पत्र विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा.
यदि आवेदन पत्र क्रमांक अंकित या प्राप्त नहीं होता है तो इसका मतलब यह है कि आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है. राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर श्रेणी के आवेदक और राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते हैं, ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा.