अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा विभाग) के 26 विषयों के लिए 6 हजार पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया (Recruitment advertisement for RPSC School Lecturers Bharti) है. आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए 5 मई से 4 जून रात्रि 12 बजे तक आवेदन की तिथि घोषित की (Online application dates for RPSC School Lecturers Bharti 2022) है.
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी भी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का पंजीयन एवं डॉक्युमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) होगा अनिवार्य: अभ्यर्थियों की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद OTR प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक (एप्लीकेशन आईडी) जनरेट करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र क्रमांक प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है. आवेदन पत्र के प्रीव्यू को आवेदन सबमिट नहीं माना जाएगा.
पढ़ें: स्कूल प्राध्यापक भर्ती 2018 : नॉन बीएड अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल करने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग की क्रीमीलेयर श्रेणी के आवेदक और राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते हैं. ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के समान निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती विज्ञापन के अनुसार भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जनवरी, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर आयोग की ओर से उत्तर पत्रक/उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग, नॉर्मलाईजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा.