अजमेर. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व में आयोजित आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा राजीव गांधी विषय पर सीनियर और जूनियर वर्ग से मिली प्रविष्टियां जांचने के पश्चात बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया है. जूनियर वर्ग में राजसमंद जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय जूवदा खेड़ी की छात्रा भूमिका शर्मा, भीलवाड़ा जिले की विनायक विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय भूणास की छात्रा दिव्या वैष्णव और जयपुर जिले के आदर्श नगर कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की छात्रा उपासना गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
बोर्ड ने प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपये रखे थे. इसी प्रकार सांत्वना पुरस्कार स्वाति सोनी, बिंदिया प्रजापत, कृष्णा राम, अनुराधा जांगिड़, कल्पना, रिया, अनामिका, पलक तंवर, चंद्रप्रकाश व्यास और सुप्रिया माहिया विजेता रहे.
सीनियर वर्ग में अलवर जिले के नारायणपुर के ईएमसीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र निखिल यादव को प्रथम पुरस्कार, अजमेर जिले के टाटोंटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र जमील खान द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं, अजमेर जिले के ब्यावर में बाल विद्या मंदिर नर्सरी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वनिष्का चौहान तृतीय स्थान पर रही है. जबकि शताक्षी शर्मा, परी मेहरा, शिवानी रावत, सुमित, अंकुर सिंह, प्रियंका योगी, परमेश्वरी, ललित बंसल, नाजिया पठान और सुजल वैष्णव सांत्वना पुरस्कार विजेता रहे.
बोर्ड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. डीपी जारोली, बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा सहित अधिकारियों ने राजीव गांधी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद समारोह को बोर्ड के निदेशक (शैक्षिक) ओमप्रकाश शर्मा ने संबोधित किया. इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्वा, शिक्षाविद डॉ. मदन लोरी, उप निरीक्षक कमल गर्ग सहित बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित थे.