अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बची हुई परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी में जुट गया है. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बोर्ड कार्यालय परिसर में सभी जिलों के डीओ की बैठक ली. बैठक में परिक्षा आयोजन के सभी जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शेष रही 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजन का निर्णय ले चुका है. साथ ही 18 जून से परीक्षा के आयोजन के लिए समय सारणी भी जारी हो चुकी है. कोरोना महामारी के चलते बोर्ड के सामने परीक्षा आयोजन को लेकर बड़ी चुनौती है.
पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्रों ने उठाई Extra Class की मांग
10वीं और 12वीं में करीब 20 लाख परीक्षार्थी हैं. ऐसे में कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना के तहत परीक्षा केंद्रों में बढ़ोतरी की जाएगी. वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार हर जिले में कोविड-19 को लेकर अलग-अलग परिस्थियां हैं और आगामी दिनों में भी इनमें बदलाव होगा. मसलन कर्फ्यू को लेकर सरकार के निर्देश पर दायरा कम किया गया है.
पढ़ें: SHO विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच, CM गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति
वहीं नए क्षेत्रों में आगामी दिनों में मरीज मिलने से कर्फ्यू लगने पर परीक्षा आयोजन को लेकर बनने वाली स्थितियां, परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने से परीक्षा केंद्रों में बढ़ोतरी करने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि कोरोना मरीज परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. उसके लिए अन्य विकल्प सप्लीमेंट्री के रूप में रखा गया है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिलों में परीक्षा केंद्र बढ़ाने और परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.