अजमेर. शहर के जिला मुख्यालय पर रोल-बॉल के खिलाड़ियों की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस विरोध-प्रदर्शन का कारण खिलाड़ियों को टीए-डीए नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से खिलाड़ियों में रोष व्याप्त हो चुका है. वहीं इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए अनिता चौधरी प्रीतिका तारावत ने बताया कि वह लोग रोल-बॉल खेल में जिले के साथ-साथ राजस्थान का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन रोल-बॉल के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से दिए जाने वाला टीए-डीए नहीं दिया जा रहा है.
ऐसे में खिलाड़ियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनमें इस खेल को लेकर जुनून तो है, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते वे इसके लिए फीस जमा कराने में खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने जिला कलेक्टर से मिलकर टीए -डीए दिलवाने की मांग की है. इसके साथ ही उनका कहना है कि अंडर 14 और अंडर 17 टीम रोल-बॉल टूर्नामेंट के लिए जयपुर जा रही है, लेकिन बिना Ta-Da के बिना वह अजमेर से जयपुर नहीं जाएंगे. यह ta-da खिलाड़ियों का हक है जो उन्हें मिलना ही चाहिए.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी रहा फिखा...
जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेटियों के साथ न्याय नहीं हो रहा वह स्पोर्ट्स फील्ड में देश का नाम रोशन कर रही है. लेकिन उनको उनके न्याय के लिए ही दर बदर भटकना पड़ रहा है.