ETV Bharat / city

RAS Pre Exam 2021: 6.48 लाख अभ्यर्थियों का था पंजीकरण, परीक्षा में बैठे सिर्फ 3.20 लाख अभ्यर्थी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2021 का बुधवार को आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और उपखंड स्तर पर सेंटर बनाए गए थे. परीक्षार्थियों ने बताया कि ज्यादातर प्रश्न करंट के पूछे गए हैं.

RAS Pre Exam 2021 today, Ajmer News, Rajasthan News
आरएएस प्री परीक्षा 2021 आज
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 6:01 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 3:49 PM IST

अजमेर. आरएएस प्री परीक्षा 2021 बुधवार को शांतिपूर्व सम्पन्न हो गई है. प्रदेश के सभी 33 जिलों एवं उपखंड क्षेत्रों पर 2 हजार 46 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चहरे चमके हुए नजर आए. अभ्यर्थियों का कहना है, कि पिछले साल की तुलना में इस बार आरएएस प्री 2021 का पेपर सरल है. इस कारण कट-ऑफ ज्यादा जाएगी. वही कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर में गणित के दो प्रश्नों में त्रुटि होने का संदेह भी जताया.

अभ्यर्थी माथुरा गुर्जर ने बताया कि पेपर में ज्यादातर प्रश्न करंट के पूछे गए हैं. जनरल नॉलेज, रीजनिंग भी ठीक थी. लेकिन साइंस के प्रश्न कुछ कठिन थे. करंट प्रश्नों के हिसाब से पेपर सरल था. इसलिए कट-ऑफ हाई जाएगी. गणित के 2 प्रश्नों में त्रुटि का संदेह है. अभियार्थी राहुल और रामनिवास ने बताया कि पेपर सिलेबस के अकॉर्डिंग था. पेपर 200 नम्बर का था जिसमे 150 प्रश्न थे. बजट, ओलंपिक, नेशनल ज्योग्राफी आदि से संबंधित करंट प्रश्न भी पूछे गए थे.

आरएएस प्री परीक्षा 2021 आज

पढ़ें- SPECIAL : कोटा के कोचिंग संस्थान टैलेंट सर्च के जरिए बांट देंगे 500 करोड़ की स्कॉलरशिप..टॉपर्स को देंगे 4 करोड़ के नगद इनाम

49.37 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक राज्य के सभी जिला मुख्यालय एवं उपखंड क्षेत्रों में आयोजित हुआ है. परीक्षा के तहत बनाए गए जिला कंट्रोल रूम से आयोग को फोन पर मिली सूचना मुताबिक कुल 6 लाख 48 हजार 181 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमे से 3 लाख 20 हजार 34 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. जबकि 3 लाख 28 हजार 147 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यानी की कुल 49.37 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

अजमेर. आरएएस प्री परीक्षा 2021 बुधवार को शांतिपूर्व सम्पन्न हो गई है. प्रदेश के सभी 33 जिलों एवं उपखंड क्षेत्रों पर 2 हजार 46 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चहरे चमके हुए नजर आए. अभ्यर्थियों का कहना है, कि पिछले साल की तुलना में इस बार आरएएस प्री 2021 का पेपर सरल है. इस कारण कट-ऑफ ज्यादा जाएगी. वही कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर में गणित के दो प्रश्नों में त्रुटि होने का संदेह भी जताया.

अभ्यर्थी माथुरा गुर्जर ने बताया कि पेपर में ज्यादातर प्रश्न करंट के पूछे गए हैं. जनरल नॉलेज, रीजनिंग भी ठीक थी. लेकिन साइंस के प्रश्न कुछ कठिन थे. करंट प्रश्नों के हिसाब से पेपर सरल था. इसलिए कट-ऑफ हाई जाएगी. गणित के 2 प्रश्नों में त्रुटि का संदेह है. अभियार्थी राहुल और रामनिवास ने बताया कि पेपर सिलेबस के अकॉर्डिंग था. पेपर 200 नम्बर का था जिसमे 150 प्रश्न थे. बजट, ओलंपिक, नेशनल ज्योग्राफी आदि से संबंधित करंट प्रश्न भी पूछे गए थे.

आरएएस प्री परीक्षा 2021 आज

पढ़ें- SPECIAL : कोटा के कोचिंग संस्थान टैलेंट सर्च के जरिए बांट देंगे 500 करोड़ की स्कॉलरशिप..टॉपर्स को देंगे 4 करोड़ के नगद इनाम

49.37 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक राज्य के सभी जिला मुख्यालय एवं उपखंड क्षेत्रों में आयोजित हुआ है. परीक्षा के तहत बनाए गए जिला कंट्रोल रूम से आयोग को फोन पर मिली सूचना मुताबिक कुल 6 लाख 48 हजार 181 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमे से 3 लाख 20 हजार 34 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. जबकि 3 लाख 28 हजार 147 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यानी की कुल 49.37 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.