अजमेर. जिले में लॉकडाउन के चलते अपराधियों के भी हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने जुए की फड़ पर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान मौके से थाना पुलिस ने 6 लाख 2 हजार 310 रुपए की नकदी सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
रामगंज थानाधिकारी नरपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंद्रवरदाई क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है और काफी ज्यादा रकम के दांव भी लगाए जा रहे हैं. वही, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जुआ खेलते 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, मौके से 6 लाख की राशि को भी बरामद किया गया है.
पढ़ें- वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार केवल खजाना भरने में लगी है
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मकान पर दबिश दी गई तो वहां से धोला भाटा निवासी तिलक गढ़ी मोहल्ला नसीराबाद निवासी माधो, भजनगंज का ललित, नसीराबाद फुलागंज का मोहम्मद इरफान, मलुसर रोड के कंहैया लाल, प्रकाश रोड नगरा का दीपक कुमार शर्मा, रामगंज जवाहर की नाड़ी का प्रवीण सिंह राठौड़ और नसीराबाद राजगढ़ निवासी हरीश को गिरफ्तार किया गया है.
रामगंज थाना पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में शामिल लोग
थाना प्रभारी नरपत सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में एसएसआई बाबूलाल, होशियार सिंह, सिपाही संदीप सुमरन, गजेंद्र सिंह, राजेन्द्र, प्रहलाद, स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, सिपाही सुनील मिल, आशीष गहलोत और गजेंद्र मीणा शामिल रहे.