अजमेर. स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन सभी रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है. इसी के तहत तमाम रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान कार्यक्रम की शुरुआत भी की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ें- करौली: अंबेडकर की प्रतिमा का विधायक मीणा ने किया अनावरण...कई नेता रहे मौजूद
जिसमें रेलवे से जुड़े कर्मचारियों, यात्रियों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम की कड़ी में आज अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्कूली बच्चों और कुलियों की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. अजमेर रेलवे के डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया. रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर स्वच्छता का संदेश देते हुए नजर आए.
वहीं स्टेशन परिसर में रंगोली के माध्यम से भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. साथ ही प्लास्टिक का उपयोग ना करने का भी रैली के जरिए आह्वान किया गया. पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक रहने की अपील भी की गई. वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का संदेश लोगों को दिया गया. जिससे अजमेर स्टेशन पर सफाई का खासतौर से ध्यान रखा जा सके.