ETV Bharat / city

RPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन - rpsc.rajasthan.gov.in

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है. अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in अथवा http://sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों में भर्ती, RPSC Assistant Professor Recruitment
RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों में भर्ती
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:48 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग विभिन्न विषय अनुसार 918 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाएगा. आयुक्त के विज्ञापन के अनुसार राजस्थान शिक्षा सेवा ( महाविद्यालय शाखा ) के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में कमी और वृद्धि की जा सकती है. आयोग के अनुसार अभ्यार्थी 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए विभिन्न वर्गों/अन्य विशिष्ट श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है. आवेदन के विज्ञापन के साथ गाइडलाइन भी जारी की गई है. अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in अथवा http://sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ेंः MBC को 5 फीसदी आरक्षण नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

यह है आरक्षित पदों की संख्या...

बॉटनी 33, केमिस्ट्री 40, गणित 34, फिजिक्स 35 जूलॉजी 30, abst 82, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 127, EAFM 56, टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग 1, जूलॉजी 8, लॉ 8, ड्राइंग एंड पेंटिंग 10,इकोनॉमिक्स 45, इंग्लिश 55, जियोग्राफी 48, हिंदी 66, हिस्ट्री 50, सोशियोलॉजी 42, म्यूजिक 3, फिलॉसफी 2, पॉलीटिकल साइंस 57, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 6, संस्कृत 39, उर्दू 5, होम साइंस ( फूड न्यूट्रिशन)5, होम साइंस एजुकेशन एक्सटेंशन, 8, होम साइंस होम मैनेजमेंट 7, होम साइंस चाइल्ड डेवलपमेंट 5, होम साइंस क्लॉथिंग टेक्सटाइल 6, एग्रीकल्चर एंटोंमोलॉजी 1, पंजाबी 2, इन विषयों में वर्ग वार आरक्षित पद निर्धारित किए गए हैं.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग विभिन्न विषय अनुसार 918 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाएगा. आयुक्त के विज्ञापन के अनुसार राजस्थान शिक्षा सेवा ( महाविद्यालय शाखा ) के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में कमी और वृद्धि की जा सकती है. आयोग के अनुसार अभ्यार्थी 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए विभिन्न वर्गों/अन्य विशिष्ट श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है. आवेदन के विज्ञापन के साथ गाइडलाइन भी जारी की गई है. अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in अथवा http://sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ेंः MBC को 5 फीसदी आरक्षण नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

यह है आरक्षित पदों की संख्या...

बॉटनी 33, केमिस्ट्री 40, गणित 34, फिजिक्स 35 जूलॉजी 30, abst 82, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 127, EAFM 56, टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग 1, जूलॉजी 8, लॉ 8, ड्राइंग एंड पेंटिंग 10,इकोनॉमिक्स 45, इंग्लिश 55, जियोग्राफी 48, हिंदी 66, हिस्ट्री 50, सोशियोलॉजी 42, म्यूजिक 3, फिलॉसफी 2, पॉलीटिकल साइंस 57, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 6, संस्कृत 39, उर्दू 5, होम साइंस ( फूड न्यूट्रिशन)5, होम साइंस एजुकेशन एक्सटेंशन, 8, होम साइंस होम मैनेजमेंट 7, होम साइंस चाइल्ड डेवलपमेंट 5, होम साइंस क्लॉथिंग टेक्सटाइल 6, एग्रीकल्चर एंटोंमोलॉजी 1, पंजाबी 2, इन विषयों में वर्ग वार आरक्षित पद निर्धारित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.