अजमेर. राजस्थान पटवार संघ ने आंदोलन को गति देते हुए अब विधानसभा को घेरने का मानस बनाया है. अजमेर में राजस्व मंडल में राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नेमीवाल सहित पदाधिकारियों ने निबंधक से मुलाकात की. इसके बाद नेमीवाल ने प्रदेश के सभी जिलों में पटवारियों को जयपुर कूच करने का आह्वान किया है.
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नेमीवाल ने बताया कि 14 महीने से पटवारी अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्षरत हैं. इस बीच कई बार सरकार को आग्रह किए गए. सरपंच विधायक पूर्व विधायक मंत्री राजस्व मंत्री राजस्व मंडल को अपनी मांग पहुंचाई. यह सरकार की हठधर्मिता है कि राजस्थान के 8 हजार गांव में पटवारी त्रस्त है. उनके दैनिक कार्य भी पूरे नहीं हो रहे हैं. राजस्व मंडल सोया हुआ है और सरकार कुछ नहीं कर रही है.
उन्होंने बताया कि राजस्व मंडल से वह पैदल यात्रा कर जयपुर जाएंगे. उन्होंने प्रदेश के सभी पटवारियों से अपील की है कि जयपुर पहुंचने के बाद उनके आह्वान पर पटवारी भी जयपुर पहुंचे और विधानसभा का घेराव करें. अब ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्व मंडल ने पटवारियों के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेला है. राजस्व मंडल की कारगुजारियो को सड़कों पर पटवारी जाहिर करेंगे.
पढ़ें- राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर माकन पहुंचे हनुमानगढ़, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों को सूचित किया जा रहा है कि वह जिले के सभी पटवारियों को लेकर जयपुर पहुंचे. बता दें कि राजस्थान पटवार संघ वेतन विसंगतियों को दूर करने एवं ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्षरत है. आंदोलन के तहत 28 फरवरी तक अतिरिक्त मंडल के कार्य का बहिष्कार पटवारियों ने किया हुआ है.