अजमेर. शहर में बुधवार को राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से मेडिकल कॉलेज के बाहर रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा राज्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन की.
जानकारी देते हुए अजमेर जिला नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगाचरण जाटव ने कहा कि नर्सिंग कर्मियों ने कोरोना जैसी महामारी में काम किया है. सभी कर्मचारियों ने निष्ठा के साथ अस्पताल में सेवा कार्य किया है, लेकिन उसके बावजूद भी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य वीर बहादुर सिंह द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए सभी संविदा नर्सिंग कर्मियों को कार्य मुक्त कर दिया गया. जिसके कारण अनेक नर्सिंग कर्मियों के सामने जीवनयापन का भी संकट खड़ा हो चुका है.
गौरतलब है कि नर्सिंग कर्मी अपने अल्प वेतन को बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार से पहले ही मांग कर रहे थे, लेकिन अब ऐसे में उन्हें कार्यमुक्त कर देने से उनमें भारी रोष उत्पन्न हो चुका है. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन इकाई के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली के माध्यम से मेडिकल कॉलेज पर सभी नर्सिंग कर्मचारी पहुंचे. जहां उन्होंने विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें- निकाय चुनाव: 20 जिलों की 90 निकाय चुनाव के लिए भाजपा तैनात करेगी प्रभारी, जल्द जारी हो सकती है सूची
उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी. नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष की दूंगा शरण जाटव ने कहा कि अगर सरकार अपना यह फैसला वापस नहीं लेती, तो सभी नर्सिंग कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर देंगे.