अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष बची परीक्षा शुरू हो गई है. गुरुवार को गणित विषय की परीक्षा आयोजित हुई. गणित विषय में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने से परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग में कोई दिक्कत नहीं आई. बता दें कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 20.58 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत है.
प्रदेश के समस्त जिलों में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष बची परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई है. ये परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के चलते 19 मार्च को स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद राजस्थान सरकार के परीक्षा आयोजन को लेकर दिशा-निर्देशों के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन कर रहा है.
वहीं परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करवाई गई. परीक्षार्थियों भी निर्देशों की पालना के तहत मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पूर्व पहुंचे. जहां थर्मल गन से उनकी जांच हुई. इसके बाद उनके हाथ सैनिटाइज कर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया है. परीक्षा आयोजन को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया है. हालांकि लॉकडाउन में परीक्षा आयोजन को लेकर परीक्षार्थियों के बीच असमंजस्य की स्थिति जरूर रही है, लेकिन परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद परीक्षार्थी पुनः परीक्षा तैयारियों में जुट गए थे.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलेट पेपर की दी जाएगी सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से पहले और बाद में कक्षों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. अजमेर की सबसे बड़ी तोपदड़ा स्कूल के केंद्र अधीक्षक शंभू सिंह लाम्बा ने बताया कि परीक्षा आयोजन से पहले कोरोना संबंधी निर्देशों की पालना के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्षा में प्रवेश दिया गया है.उन्होंने बताया कि कक्षों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए हर परीक्षार्थी के बीच 6 फीट की दूरी रखी गई है. बता दें कि प्रदेश में 5685 परीक्षा केंद्रों और 521 उप केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हुआ है.
बोर्ड की सीधी नजर केंद्रों पर नहीं रही
बोर्ड परीक्षा आयोजन में बोर्ड कार्यालय में नकल एवं अनुचित संसाधनों की रोकथाम के लिए प्रदेश के कई परिक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी लगवाए जाते रहे हैं. इन सीसीटीवी से मिलने वाले फुटेज की निगरानी बोर्ड कार्यालय से होती थी, लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सीसीटीवी से परीक्षा केंद्रों की निगरानी नहीं की जा रही है. हालांकि उपनिदेशक जिला स्तर पर उड़नदस्तों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं. बोर्ड कार्यालय में इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया हुआ है.
अनलॉक 1 में सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन
बोर्ड की शेष परीक्षाओं का आयोजन गुरुवार 18 जून से शुरू हो गया है. विज्ञान एवं गणित विषय के लिए 2 लाख 39 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत है. इसमें गणित विषय मे लगभग एक लाख परीक्षार्थी पंजीकृत है. इस प्रकार शेष रही परीक्षाओं में विषयवार परीक्षार्थियों की संख्या कम और ज्यादा है. 12वीं कक्षा में कुल 8 लाख 67 हजार 274 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3847 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं.
12वीं आर्ट्स में 5 लाख 90 हजार 923, 12वीं कॉमर्स में 36 हजार 551 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 39 हजार 800 परीक्षार्थी पंजीकृत है. वहीं 10वीं की परीक्षा के लिए 11 लाख 35 हजार 747 प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6 हजार 972 और व्यवसायिक परीक्षा के लिए 42 हजार 989 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. बता दें कि 12वीं कला वर्ग और 10वीं की परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की चुनौती रहेगी.