अजमेर. शहर के रामनगर क्षेत्र स्थित राधा विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 1 के क्षेत्रवासियों ने शराब के ठेके को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं आसपास क्षेत्र के महिलाओं की ओर से नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.
मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेके को सिने वर्ल्ड चौराहा पर खोल दिया गया है, जो लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है. जानकारी के मुताबिक शहर में अलग-अलग जगहों पर शराब के ठेकों का विरोध किया जा रहा है. बुधवार को इस ठेके को खोलने की अनुमति दी गई थी. वहीं लोगों का कहना है कि इस ठेके के खुलने के बाद आसपास क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं के लिए यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा, जिसके चलते उन्होंने अपना विरोध जताया.
वहीं पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों की बिना अनुमति के ही ठेके खोल दिए जा रहे है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर आबकारी विभाग के प्रशासन से भी बातचीत की जाएगी. वहीं, क्षेत्र वासियों ने भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं.
पढ़ें: अजमेर में मिले 10 नए कोरोना मरीज, JLN अस्पताल के डॉक्टर और 4 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित
उन्होंने कहा कि अगर शराब के ठेके को विरोध के बाद भी खोला जाता है, तो जिला मुख्यालय पर क्षेत्रवासियों की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा और जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को ज्ञापन भी दिया जाएगा. साथ ही कलेक्टर से इस समस्या का जल्द से जल्द निदान करने की मांग की जाएगी.
वहीं जिस जगह आबकारी विभाग की ओर से शराब के ठेके को खोलने की अनुमति दी गई है, चंद ही कदमों की दूरी पर मंदिर भी बना हुआ है. ऐसे में लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं पार्षद ने कहा है कि अगर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचती है तो, उसका उग्र आंदोलन क्षेत्रवासियों की ओर से किया जाएगा.