ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019ः पुष्कर के राजकीय कॉलेज में अध्यक्ष पर ABVP, शेष तीन पदों पर NSUI का कब्जा

पुष्कर में राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर रुद्र प्रताप तवर ने हेमलता चावला को हरा दिया है. कॉलेज में तीन पद पर एनएसयूआई ने कब्जा किया है.

अजमेर छात्र संघ चुनाव, Ajmer Students Union Election
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:07 PM IST

अजमेर. जिले के पुष्कर में स्थित राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव का नतीजा बुधवार को सामने आया. कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष पद की सीट को एबीवीपी के रुद्र प्रताप तवर ने अपने नाम किया. इस चुनाव में रुद्र प्रताप तवर को 150 वोट मिले वहीं, उनके खिलाफ लड़ रहीं हेमलता चावला को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें इस चुनाव में 95 वोट मिले.

पुष्कर में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा

वोटिंग के बाद एक ड्रामा हुआ. ड्रामा वोटिंग को लेकर किया गया. हेमलता चावला ने मांग रखी कि काउंटिंग दोबारा कराई जाए. जिस पर कॉलेज प्रशासन के ना-नुकुर करने के बाद कॉलेज प्रशासन दोबारा काउंटिंग कराने पर राजी हुआ. काउंटिंग दोबारा की गई और परिणाम में कोई बदलाव नहीं हो सका. मतलब हेमलता चावला को हार से ही संतोष करना पड़ा.

पढ़ें. प्रदेश जूडो प्रतियोगिता में 19 जिलों के 329 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी जीतू गुर्जर के लिए बुरी खबर थी. बुरी खबर इसलिए क्यों कि जीतू गुर्जर का परीक्षा परिणाम आया जिसमें वह फेल हो गए जिसके कारण उनका चुनाव परिणाम निरस्त कर दिया गया. इस पद पर एनएसयूआई का नेतृत्व कर रहे अरुण सतरावला विजयी रहे.

संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी के प्रकाशचंद पीपाड़ा के परीक्षा परिणाम में फेल होने से चुनाव परिणाम निरस्त कर दिया गया. इस पद पर एनएसयूआई की पूजा विजयी रहीं. महासचिव पद के लिए एनएसयूआई के विजय सिंह रावत निर्विरोध चुने गए हैं. कार्यवाहक प्राचार्य संध्या रैना ने विजेता पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.

अजमेर. जिले के पुष्कर में स्थित राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव का नतीजा बुधवार को सामने आया. कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष पद की सीट को एबीवीपी के रुद्र प्रताप तवर ने अपने नाम किया. इस चुनाव में रुद्र प्रताप तवर को 150 वोट मिले वहीं, उनके खिलाफ लड़ रहीं हेमलता चावला को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें इस चुनाव में 95 वोट मिले.

पुष्कर में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा

वोटिंग के बाद एक ड्रामा हुआ. ड्रामा वोटिंग को लेकर किया गया. हेमलता चावला ने मांग रखी कि काउंटिंग दोबारा कराई जाए. जिस पर कॉलेज प्रशासन के ना-नुकुर करने के बाद कॉलेज प्रशासन दोबारा काउंटिंग कराने पर राजी हुआ. काउंटिंग दोबारा की गई और परिणाम में कोई बदलाव नहीं हो सका. मतलब हेमलता चावला को हार से ही संतोष करना पड़ा.

पढ़ें. प्रदेश जूडो प्रतियोगिता में 19 जिलों के 329 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी जीतू गुर्जर के लिए बुरी खबर थी. बुरी खबर इसलिए क्यों कि जीतू गुर्जर का परीक्षा परिणाम आया जिसमें वह फेल हो गए जिसके कारण उनका चुनाव परिणाम निरस्त कर दिया गया. इस पद पर एनएसयूआई का नेतृत्व कर रहे अरुण सतरावला विजयी रहे.

संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी के प्रकाशचंद पीपाड़ा के परीक्षा परिणाम में फेल होने से चुनाव परिणाम निरस्त कर दिया गया. इस पद पर एनएसयूआई की पूजा विजयी रहीं. महासचिव पद के लिए एनएसयूआई के विजय सिंह रावत निर्विरोध चुने गए हैं. कार्यवाहक प्राचार्य संध्या रैना ने विजेता पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.

Intro:पुष्कर(अजमेर)पुष्कर के एकमात्र राजकीय महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने जबकि शेष तीन पदों के लिए एनएसयूआई ने परचम फहराया ।
Body:अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के रुद्र प्रताप तवर को 150 और हेमलता चावला को 95 मत मिले ।हेमलता की मांग पर पुनः मतगणना हुई लेकिन परिणाम वही रहा ।इस तरह एबीवीपी ने 55 मतों से एनएसयूआई को पराजित किया ।उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के जीतू गुर्जर का परिणाम फैल होने के कारण निरस्त कर दिया गया और एनएसयूआई अरुण सतरावला विजय रहे ।संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी के प्रकाशचंद पीपाड़ा का भी फैल होने के कारण निरस्त कर दिया गया और एनएसयूआई की पूजा विजयी रही ।महासचिव पद के लिए एनएसयूआई के विजयसिंह रावत पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है ।कार्यवाहक प्राचार्य संध्या रैना ने विजेता पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

बाइट-- रुद्रप्रताप तंवर, अध्यक्ष, जी सी पीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.