अजमेर. गैस सिलेंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ महिलाओं ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि सिलेंडर के दामों में 145 रुपए की वृद्धि से हर ओर विरोध के स्वर देखने को मिल रहे है. इसी विरोध के चलते महिला कांग्रेस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर चूल्हा जलाकर और सिलेंडर रखकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बड़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की.
महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सबा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. जहां भाजपा सरकार और मोदी ने जनता से लोक-लुभावने वायदे कर सत्ता में आने वाली सरकार अब आम जनता का कोई ध्यान नहीं रख पा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि जहां हर वर्ग महंगाई से त्रस्त है, दूसरी ओर रसोई गैस के दामों में 145 रूपए की बढ़ोतरी से महिलाओं पर अत्यधिक भार लाद दिया गया है.
पढ़ेंः केकड़ी : फर्जी शिविर लगाकर आमजन से लूट, विकास अधिकारी ने 3 लोगों को पकड़ा
खान ने कहा कि इससे रसोई का बजट और बढ़ जाएगा. जिससे कि महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया. यदि इसके बाद भी सरकार बढ़े हुए दाम वापस नहीं लेती है तो उन्हें आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा.