अजमेर. अधिवक्ता कल्याण कोष को बढ़ाए जाने को लेकर वकील विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर अजमेर के सभी अदालतों में वकीलों ने न्यायिक बहिष्कार कर दिया है. इन सबके बीच पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और वकील देवेंद्र सिंह शेखावत ने कल्याण कोष को बढ़ाने की मांग को लेकर बार काउंसिल के सदस्यों पर उंगली उठाई. साथ ही कल्याण कोष के लिए पारित विधेयक की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए है.
वकील देवेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि कल्याण कोष के लिए पारित विधेयक की प्रक्रिया को विधिवत नहीं अपनाया गया है. सदन में प्रस्ताव पर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई और ना ही इसका सर्व सहमति से अनुमोदन करवाया गया. बिल के पेज नम्बर 2 के पहले पैरा में साफ लिखा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 17 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने की अनुशंसा की है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: पुलिस द्वारा युवक को बर्बरता से पीटने का वीडियो वायरल
उन्होंने बार काउंसिल के सदस्यों पर भी आरोप लगाया कि सरकार में निजी हित रखने वाले सदस्यों ने बिल में बदलाव कर षड्यंत्र रचा है. इसके जरिए अधिवक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालने की स्थिति उत्पन्न की गई है. शेखवात ने सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि सदन के पटल पर जो बिल रखा गया था, जिसमें अधिवक्ता कल्याण कोष को 17 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए किया गया है. उसका अनुमोदन कर आने वाले अधिवक्तागण को सहयोग करें, अन्यथा वकील सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.