अजमेर. कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सभी लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसे में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में संविदा नर्सिंगकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. संविदा नर्सिंगकर्मियों ने जेएलएन अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.
राजस्थान संविदा नर्सिंगकर्मी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गंगा शरण ने बताया कि संविदा नर्सिंग कर्मियों को अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बीच जोखिम के कार्य में लगाया जा रहा है. जबकि नर्सिंग कर्मियों को कोई जोखिम भत्ता नहीं दिया जाता है. उनका आरोप है कि सरकार संविदा नर्सिंग कर्मियों के साथ पक्षपात कर रही है.
पढ़ें- जोधपुर में Corona का 5वां रोगी आया सामने, 2 इलाका संवेदनशील घोषित
गंगा शरण ने कहा कि निदेशालय ने 735 चिकित्सकों को नियमित करने का 25 मार्च को आदेश जारी किया है. सरकार उसी तर्ज पर संविदा नर्सिंग कर्मियों को भी नियमित करें. राजस्थान संविदा नर्सिंग कर्मी एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि संविदा नर्सिंगकर्मियों को सरकार ने जल्द ही नियमित नहीं किया, तो संविदा नर्सिंगकर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे.
बता दें कि अजमेर जेएलएन अस्पताल में प्रदर्शन के बाद संविदाकर्मी वापस काम पर लौट गए हैं. यह प्रदर्शन सरकार को जताने के लिए संविदा नर्सिंगकर्मियों ने किया था.