अजमेर. प्रदेश में नई ग्राम पंचायत के गठन पर विरोध जारी है. जिला के समरा ग्रामनिवासी मंगलवार को ग्राम सेमरा को ग्राम पंचायत अलीपुरा में सम्मिलित करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने ग्राम सेमरा को जेठाना ग्राम पंचायत में बनी रहने की मांग की.
पढ़ें - अनुच्छेद 370 हटाकर सबसे बड़े कांटे को किया दूर : अजमेर दरगाह दीवान
जेठाना पंचायत के सरपंच के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने मांग की कि सेमरा को अलीपुरा ग्राम पंचायत में शामिल नहीं किया जाए. ग्राम सरपंच पन्नालाल मीणा ने बताया कि सेमरा गांव से अलीपुरा की दूरी करीब 12 किलोमीटर है. वहीं अलीपुरा ग्राम पंचायत में शिक्षा, चिकित्सा,और सहकारी बैंक की सुविधाओं में अभाव है. इसके कारण सेमरा क्षेत्रवासियों ने जेठाना को ही ग्राम पंचायत बने रहने का मांग किया. उन्होंने ऐसा नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
पढ़ें - पाली : अस्पताल में भर्ती युवक को बदमाशों ने पीटा
जिला मुख्यालय में ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जेठाना गांव को सेमरा ग्राम पंचायत में ही सम्मिलित किया जाए. ग्रामीणों का कहना था कि अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे.