अजमेर. शहर में आगामी दिनों में तीन बड़े धार्मिक आयोजन होने जा रहे है. इनमें चेटीचंड, महावीर जयंती और रामनवमी के जुलूस शामिल है. इनमें हजारों लोग शरीक होते है. राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ऐसे किसी भी आयोजन पर प्रतिबंध है, जिनमे 50 से अधिक संख्या में लोग जुटते है.
ऐसे में प्रशासन ने चेटीचंड, महावीर जयंती और रामनवमी महोत्सव समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजित की. दरसल धर्मिक आयोजन के लिए महोत्सव समिति के पदधिकारियों ने प्रशासन से स्वीकृति मांगी थी. जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने महोत्सव समिति के पदाधिकारियों से समझाईश कर अपील की है कि वह कोरोना वायरस की रोकथाम की पालना के जनहित को ध्यान रखते हुए सहयोग करें.
साथ ही प्रशासन ने समितियों के पदाधिकारियों के लोगों को जागरूक करने की भी अपील की. समिति पदाधिकारी जनहित में सहयोग के लिए सहमत हो गए. वहीं धार्मिक आयोजनों के तहत जुलूस नहीं निकलेंगे. कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि चेटीचण्ड, महावीर जयंती और रामनवमी के जुलूस के लिए स्वीकृति नहीं दी गई है. जनहित में सहयोग करने के लिए समिति के पदाधिकारियों को कहा गया है.
इधर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और चेटी चंड महोत्सव के पदाधिकारी कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि समिति के लोग अपने समाज के लोगों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में जनहित को देखते जुलूस नहीं निकलने पर निर्णय लिया जाएगा.