अजमेर. पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने लॉकडाउन के बीच महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की. गोद भराई करते हुए भदेल ने गर्भवतियों को खाने-पीने की सामग्री भी भेंट की.
अनिता भदेल ने अपने निवास स्थान पर लगभग 15 गर्भवती को शॉल ओढ़ाकर और टीका लगाकर गोद भराई की रस्म को पूरा किया. पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री और विधायक ने सभी महिलाओं को पोषण सामग्री में गुड़, घी ,फल, सूखे मेवे की थाली देते हुए उन्हें कहा कि गर्भावस्था में वे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
उन्होंने महिलाओं से कहा कि अगर गर्भवती होने के समय वे अपने स्वस्थ और खान-पान का ख्याल नहीं रखेंगी तो इससे उनकी और उनके बच्चे की सेहत पर भी असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- सराहनीय पहल! टोंक की छात्राएं महिलाओं को बांट रहीं सेनेटरी पैड और मास्क
निर्धन परिवार से सभी महिलाएं
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर मजदूरी करने वाले लोग रहते हैं. ऐसे में लोगों के सामने खाने और पीने का भी संकट आ चुका है. इस घड़ी में भामाशाह द्वारा खाद्य सामग्री और जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य तो किया जा रहा है. लेकिन ऐसे में गर्भवती महिलाओं के ऊपर भी ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वह स्वस्थ रहेंगी तो ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे पाएंगी.