अजमेर. जिले में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया है.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने ऑक्सीजन को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की जान नहीं जाए. इसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त रखने के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर ने ऑक्सीजन को 24 घंटे पुलिस के पैरों में रखने के भी निर्देश दिए है. जिसके तहत अब पांच पुलिसकर्मियों को ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात किया गया है. प्लांट पर तैनात हेड कांस्टेबल ने बताया कि 12–12 घंटे की दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी प्लांट पर तैनात रहेंगे. यहां किसी भी तरह से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर इधर उधर नहीं हो और मरीजों के ही काम आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
पढ़ें- क्या कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर' बन सकते हैं अस्पताल?
उन्होंने कहा कि बढ़ते आंकड़ों को लेकर लगातार बढ़ रही ऑक्सीजन की मांगदेशभर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी आने के बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी मांग बढ़ने लगी है. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर बनाए गए हैं जिन्हें पुलिस के पहरे में रखा जाएगा, ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.